हल्द्वानी… नैनीताल जिले के इस बाजार में आग का गोला बनी कार, पुलिस ने जैसे तैसे कार के अंदर से चालक व उसके भाई को बाहर निकाला
हल्द्वानी। गरमपानी क्षेत्र के खैरना चौकी के अंतर्गत एक चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। पुलिस ने जैसे तैसे कार में सवार दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।
मिल रही जानकारी के अनुसार नैनीताल हाईवे पर शुक्रवार सुबह गरमपानी बाजार में एक कार में अचानक आग लग गई। खैरना पुलिस चौकी को सूचना तो चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। मौके पर आल्टो संख्या यूए 04 2387 आग का गोला बनी थी।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसये आग पर काबू पाया और वाहन मालिक गोपाल चंद्र पुत्र स्वर्गीय दौलत राम निवासी चकविसौद पोस्ट रातीघाट जिला नैनीताल जिला व उनके भाई शंकरलाल को बचाया गया।
आग इतनी विकराल थी कि आसपास के घरों में भी फैल सकती थी। कार पूरी तरह से जल गई है।
इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके से वाहन को हटाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सती कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल थे।
यदि आपके पास हमारी खबरें नहीं पहुंच पा रही हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंक पर क्लिक कर हमारे ग्रुप के सदस्य बनें, आपको हमारी हर न्यूज आपके मोबाइल पर मिलेगी https://chat.whatsapp.com/Jq5rQufzUK1L1FQfBjCcPJ
उत्तराखंड… सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऋषिकेश के अभिनव ने हासिल की 99.6 परसंटाइल, दोपहर 2 बजे आयेगा दसवीं का रिजल्ट
उत्तराखंड…सुपर एक्सक्लूसिव : यहां साईं मंदिर में भंडारा खाने गईं दो 13 व दस साल की बच्चियों का अपहरण, पुलिस ने साढ़े तीन घंटों में दबोच लिया अपहरणकर्ता, दोनों बच्चियां सकुशल बरामद
हल्द्वानी…क्या मस्जिद, क्या घरों की छत, दुकान हो या घर के बाहर खड़ी स्कूटी, चोरों ने सब जगह दिखाई हाथ की सफाई, अब होगी पुलिस कार्रवाई