हल्द्वानी न्यूज : आने वाला समय ‘आप’ का – युनुस चौधरी

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा है कि उत्तराखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों से ही तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मैं लगातार प्रदेश की विधानसभाओं के दौरों पर हूं और जिस तरह से आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा है। लोग लगातार आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बनते जा रहे हैं। समाज के हर वर्ग से जुड़े बुद्धिजीवी आम जनमानस आप परिवार का दामन थाम रहे हैं। वह दिन अब दूर नहीं जिस तरह से दिल्ली की जनता ने भाजपा और कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंका है, उसी तरह उत्तराखंड में भी आने वाले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों का सूपड़ा साफ होने वाला है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता दिल्ली का केजरीवाल मॉडल को पसंद कर रहे हैं। जिससे विपक्षी पार्टियां कांग्रेस और भाजपा बौखलाई हुई है।

प्रदेश की ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह उत्तराखंड की भी कायापलट करने के लिए राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि राजनीति बदलने आई है और आम आदमी पार्टी काम की राजनीति में विश्वास रखती है । ज़िलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड बनने के बाद यहां वह सारी सुविधाएं जनता को देगी जो दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दी है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद यहां का विकास मॉडल पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा। क्योंकि दिल्ली में केंद्र सरकार ने परेशान करने के लिए केजरीवाल के ऊपर एलजी के प्रतिबंधों की तलवार लटका रखी है ।उससे जूझकर वह लगातार दिल्ली में विकास कार्य कर रहे हैं लेकिन उत्तराखंड पूर्ण शासित प्रदेश है अतः यहां पार्टी को खुलकर काम करने का मौका मिलेगा
डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि जल्द ही संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए अल्पसंख्यक कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी है।
इस अवसर पर दीप पाण्डे, पुष्कर बिष्ट, रमेश काण्डपाल, देवेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, खेमकरन, राजीव लोचन, शानू खान, जितेन्द्र कुमार, शादाब आलमआदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का कुलपति बिष्ट ने किए निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *