उत्तराखंड न्यूज : जिस कंपनी की टनल में फंसे थे मजदूर, उसने भाजपा को दिए थे चंदे में चार सौ करोड़
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया है कि उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग हादसे के लिए जिम्मेदार नवयुग कंपनी से भाजपा को 400 करोड़ रुपए का चंदा मिला है।
इसलिए इस मामले में कंपनी के खिलाफ कार्यवाई नहीं की गई। शुक्रवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि कंपनी की लापरवाही से सिलक्यारा घटना में 41 श्रमिकों की जान 17 दिनों तक सुरंग में फंसी रही, आखिरकार रैट माइनर्स के प्रयास से उनकी जान बच पाई।
लेकिन हादसे के पीछे क्या कारण थे इसका सच अब तक सामने नहीं आ पाया, न ही कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई। लेकिन अब इलेक्टोरल बॉंड का सच सामने आने से कंपनी को लेकर दिखाई उदारता की वजह सामने आ गई है।
धस्माना ने कहा कि सिलक्यारा टनल बनाने वाली नवयुग कम्पनी ने भाजपा को इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चार सौ करोड़ रुपये का चंदा दिया था। धस्माना ने कहा कि इलेक्टोरल बांड आज़ाद भारत का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।
कहा कि भाजपा ने एक पाकिस्तानी पावर कम्पनी से तक चंदा लिया है। जुआ सट्टा और लाटरी का काम करने वाली कंपनियों से तक भाजपा ने मोटा चंदा लेकर अपनी प्रतिबद्धता उजागर कर दी है।