हल्द्वानी… #टेबल टेनिस ट्रायल : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को खिलाड़ियों के सेलेक्शन के लिए दीक्षांत में शुरू हुई प्रतियोगिता, गुप्ता और टिक्कू ने किया शुभारंभ
हल्द्वानी। आरटीओ रोड स्थित दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय टेबल टेनिस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयन हेतु जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट शुरू हो गया है।
आज टूर्नामेंट का शुभारंभ नैनीताल डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं एसोसिएशन के समित टिक्कू ने संयुक्त रूप से किया। जहां सभी ने प्रतिभागियों का उत्सावर्धन बढ़ाया एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दीं। पहले दिन कि प्रतियोगिताओं में 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनके बीच कई रोचक मुकाबले देखने को मिले।
अंडर-13 बालक वर्ग में अविरल खन्ना ने सक्षम ढिंगरा को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, अंडर बालक 15 वर्ग में एकलव्य डिंगला ने सक्षम मित्तल को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, अंडर-17 बालक वर्ग में अभिनव चौधरी ने प्रियांशु जोशी को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई अंडर-19 बालक वर्ग में सजल जोशी ने प्रियांशु जोशी को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई अंडर 15 बालिका वर्ग में दिव्या जोशी विनर रही।
उन्होंने मानवी कोरंगा को 3-2 से हराया, अंडर-17 बालिका वर्ग में अनुष्का लोहनी ने मानवी कोरंगा को 3-0 से हराया, अंडर-19 बालिका वर्ग में दीपांशी पाठक ने बबीता जोशी को 3-1 से हराया और फाइनल में जगह बनाई।
वीडियो : उत्तराखंड में प्रकृति का कहर, नरेंद्र सिंह नेगी के पुराने गीत के साथ एक दम नया