ब्रेकिंग न्यूज : देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, एक की मौत, दर्जनों घायल

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में आज बड़ा पुल हादसा हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना के बाद मौके पर राहत-बचाव कार्य की टीम और पुलिस की टीम पहुंची एवं राहत एवं बचाव अभयान शुरू किए गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

सुपौल में बन रहे बकौर निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा गिर जाने की वजह से यह हादसा हुआ। । आपको बता दें कि यह देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल है।
जानकारी के अनुसार, पुल का पिलर संख्या 50,51,52 का गार्टर गिर गया गया है, जिस वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी लोगों को निकाल लिया गया है। 1200 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया जा रहा था।


पहले सूचना आई कि 40 लो पुल के मलबे में दबे हैं। पुल के इस तरह गिरने के बाद लोग अब इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
इस घटना के बाद कंपनी के लोग मौके से गायब हो गए हैं।

इस पुल के निर्माण का कांट्रैक्ट ट्रांस रेल कंपनी के पास है। इसको भारत माला प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जा रहा था। इस ब्रिज की लंबाई 10.5 किलोमीटर है। सुपौल के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन के कांग्रेसी नेता जगमोहन मल्होत्रा की प्रदेश मीडिया पैनालिस्ट पद पर ताजपोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *