हल्द्वानी न्यूज : शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल मिला कैबिनेट मंत्री भगत से, बताईं समस्याएं

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में अक्टूबर 2005 में नियुक्त हुए विशिष्ट बीटीसी प्राथमिक शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिये जाने के संबंध प्राथमिक शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से मिला। जिसमें जनपद नैनीताल में अक्टूबर 2005 में नियुक्त हुए विशिष्ट बीटीसी प्राथमिक शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति अक्टूबर 2005 से पूर्व जारी विज्ञप्ति के आधार पर होने के कारण पुरानी पेंशन न दिये जाने के कारण उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल में वाद दायर किया था।

कुछ सीखिए इन से : दोनों हाथ नहीं थे फिर भी जांघ पर लगवाया वैक्सीन का टीका, अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा गुलशन लोहार
जिस पर उच्च न्यायालय ने वाद को स्वीकार करते हुए शासन को पुरानी पेंशन योजना से उपरोक्त शिक्षकों को आच्छादित करने हेतु आदेश पारित किया था, परंतु उच्च न्यायालय के आदेश के विरूद्ध वर्ष 2015 में प्रदेश सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका डाली गई जो आज भी विचाराधीन है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल द्वारा आज वंशीधर भगत को उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप सर्वोच्च न्यायालय में लंबित वाद को वापस लेते हुए शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने हेतु शासनादेश जारी करवाये जाने का अनुरोध किया। जिस पर भगत ने शिक्षकों में प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया गया कि उनके स्तर से शिक्षकों के हित में उचित निर्णय लेकर समिति को अपने निर्णय से अवगत कराया जाएगा। इस पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने भगत का आभार प्रकट किया।


आज के इस कार्यक्रम में मिलने वालों में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार,पूर्व कोषाध्यक्ष पूरन नयाल, जिला संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह चौहान, हेम त्रिपाठी, आनंद बेलवाल, ब्लाक हल्द्वानी अध्यक्ष मदन सिंह बथवाल , ब्लाक मंत्री विजय कुमार गुरनानी, ब्लाक कोषाध्यक्ष अनुपमा बमेठा, धारी मे अध्यक्ष गोविंद चंन्दा, मंत्री दीपक दुर्गापाल, ओखलकाँण्डा के अध्यक्ष शमशेर दिगारी, मंत्री गोपाल विष्ट,महेंद्र सिंह बिष्ट ,पूरन बिष्ट, प्रकाश पंत ,खष्टी बल्लभ, अमित जोशी, राधा नेगी ,शशि वर्मा, रंजना जोशी, रमा कैला, गीता जोशी, विनीता पंत, सुनीता त्रिपाठी, आभा पंथ, रेखा मनराल ,जया बिष्ट ,गोपाल सिंह बिष्ट सहित अनेको शिक्षक/शिक्षिकायें मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *