हे राम …स्टेज पर रावण के शरीर में प्रवेश कर गया राक्षस, जिंदा सुअर का पेट फाड़कर खाने लगा मांस
गंजम। ओडिशा से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां नाटक रामायण के मंचन के दौरान रावण का किरदार निभा रहे कलाकार के चरित्र में में अचानक बदलाव आ गया।
उसने स्टेज पर एक जिंदा सुअर का पेट फाड़ दिया और फिर उसका मांस खाने लगा। यह दृश्य देख लोग चिल्लाने लगे। इतने में आयोजकों ने पुलिस को बुलाकर कलाकार को पकड़वा दिया। अभी यह पता नहीं चला है कि उक्त कलाकार ने यह सब क्यों किया।
इसी नाटक में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए थिएटर समूह ने सांपों का भी प्रदर्शन किया। इस पूरे मामले का वन्य जीव विभाग भी संज्ञान ले रहा है।घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन ये वीडियो विचलित करने वाला है।
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे परंपरा के नाम पर जानवरों के साथ की गई क्रूरता बता रहे हैं। कई लोग इसे गलत भी ठहरा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।