अल्मोड़ा—- जिलाधिकारी ने दिए शिक्षण संस्थाओं के आस पास वाली दुकानों में नशा सामग्री बेचने वालों पर जिलाधिकारी ने दिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश
अल्मोड़ा- जिलाधिकारी ने नशामुक्ति केन्द्र हवालबाग के संचालन हेतु भवनों के सुदृढ़ीकरण के कार्य को कार्यदाई संस्था आरईएस को निर्देश दिए कि यहां होने वाले सभी निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिए जाएं। यह निर्देश जिलाधिकारी वंदना ने एनकॉर्ड (Ncord) की बैठक में दिए।
जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति केंद्र के बेहतर संचालन के लिए इसकी एसओपी बनाने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि शिक्षक स्कूली बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखे, उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र या छात्रा नशीले पदार्थ के सेवन में शामिल पाया जाता है तो उसकी काउंसिलिंग की जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि समय समय पर नशे के खतरों के प्रति जागरूकता एवं नशा उन्मूलन के लिए गोष्ठियां की जाएं। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थाओं के आस पास वाली दुकानों में नशा सामग्री की समय समय पर जांच की जाए तथा यदि कोई इस कृत्य में शामिल पाया जाता है तो इसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जहां भी बड़ी मात्रा में अवैध भांग की खेती है उसे नष्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां से अवैध रूप से शराब या अन्य कोई नशीला पदार्थ मिलने की सूचना मिली हो, तो ऐसे जगहों पर औचक छापामारी की जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जिन व्यक्तियों का नशे से रिहैबिलिटेशन किया जा चुका है उनको रोजगार से जोड़ने के लिए विभागों से संपर्क किया जाए एवं उनको विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, पुलिस उपाधीक्षक ओसिन जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।