सोलन न्यूज : राहगीर को ट्रक से कुचल कर फरार चालक चार महीने बाद गिरफ्तार, घायल राहगीर ने तोड़ दिया था दम
सोलन। पुलिस ने तेज रफ्तार ट्रक से राहगीर को टक्कर मार कर फरार हुए ट्रक चालक को पुलिस ने आखिरकार पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में घायल राहगीर की मौके पर मौत हो गई थी। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए कसौली के सिहारड़ी मुसलमाना निवासी पुनीत वर्मा ने पुलिस को बताया था कि 15 अप्रैल को उसके पास काम करने वाला सिहराड़ी निवासी लाल चन्द कुमारहटटी में अपने बेटे से मिलने के बाद पैदल अपने घर जा रहा था तो गांव सिहारडी के समीप स्कूल कैन्टीन के पास एक ट्रक न. पीबी-11 सीएल-8371 के चालक ने ट्रक को तेज रफ्तारी व गलत दिशा में चलाकर लाल चन्द को टक्कर मार कर कुचल दिया और चालक ट्रक को मौका पर ही खड़ा करके मौका से फरार गया। इस घटना में लाल चन्द की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी ।
Gup-Shup। आखिर क्यों : पृथ्वी किताबें नहीं पढ़ती । नई किताब। Kul Rajiv pant
जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में लापरवाही से वाहन चलाने की गम्भीर गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान वारदात में संलिप्त ट्रक को जब्त कर लिया गया था। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था इसलिए उसकी तलाश शुरू की गई। इसी दौरान ट्रक के मालिक अमरेन्द्र सिंह से पता किया गया तो चालक का नाम व पता पुलिस को मालूम हुआ।
सोलन नगर निगम मेयर चुनाव में बहुत कुछ गैर संवैधानिक। संजय हिंदवान। SJ TV I Satymev Jayte
उसने बताया कि घटना के वक्त ट्रक को पंजाब के पटियाला के सुल्लर गांव निवासी गुरजोत सिंह चला रहा था। इसके बाद से ही पुलिस की टीमें टीमें कई बार उसके घर व उसके सम्भावित स्थानों पर दबिश देती रही लेकिन गुरजोत हर बार पुलिस की पकड़ से बाहर ही रहा। उसने अपना फोन नम्बर भी बन्द कर दिया था । उसकी गिरफतारी के लिये कसौली न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट हासिल करने के बाद धर्मपुर की पुलिस टीम ने उसके स्थाई पते व अन्य सम्भावित ठिकानों पर तलाश कर जारी रखी।
नगर निगम से बेदखल दोनों महिला पार्षदों को सुप्रीम कोर्ट से राहत!, देखिए संजय हिंदवान के साथ तेजपाल नेगी लाइव
https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/1923268561474371
तलाशी अभियान के दौरान कल यानी 19 अगस्त को पुलिस टीम ने 47 वर्षीय गुरजोत सिंह पटियाला पंजाब से गिरफतार किया गया । उन्होंने बताया आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।