हल्द्वानी… कोरोना : शनिवार को बंद रहेगा पूरा बाजार, शनि बाजार व शनि हाट भी नहीं लगेंगे, खुलेंगी यह दुकानें

हल्द्वानी। कोरोना (covid19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने एहतियाति कदम (precautionary measures) उठाने शुरू कर दिए है। आज व्यापरियों के साथ् हुई बैठक के बाद तय किया गया कि शनिवार को हल्द्वानी बाजार पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। सिर्फ दवाईयों व अन्य अत्यावश्यक सामान की दुकानें खुल सकेगी। इस दिन शहर में बरेली रोड पर मंडी के सामने लगने वाला शनि बाजार भी इस सप्ताह नहीं लग सकेगा।


आज सिटी मजिस्ट्रेट (city magistrate) ऋचा सिंह (Richa Singh) की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि हल्द्वानी (Haldwani)क्षेत्र में कोरोना का बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए इस शनिवार को पूरा बाजार बंद रखा जाएगा। इस दिन सिर्फ दूध दही जैसी दैनिक उपयोग के सामान की दुकानें सुबह 11 बजे तक खुलेंगी। जबकि मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप आदि अत्यावश्यक सेवाए पूर्व की भांति खुली रहेंगीं।

यूपी पत्नी मायके से नहीं लोटने पर पति ने फांसी लगा ली, कमरे में लटका मिला शव


सिट मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि शहर के तमाम मॉल व शोरूम आदि भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दिन बरेली रोड पर नवीन मंडी के सामने लगने वाला शनि बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा इस दिन शहर के अन्य हिस्सों में लगने वाले हाट बाजार नहीं लगाए जा सकेंगे।
ऋ​चा सिंह ने कहा कि नियमों का पालन न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़: 4 नक्सली ढेर, जगदलपुर-सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर भी एनकाउंटर जारी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : जागेश्वर धाम में खुदाई के दौरान निकला एक और शिवलिंग, भक्तों की जुटी भीड़


बैठक में देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा, प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, जिला अध्यक्ष पंकज कपूर, महानगर महामंत्री राजीव जायसवाल, प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, संदीप सक्सेना, रवि गुप्ता व उमेश कनवाल आदि व्पापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां तूफान में सड़क पर गिरा चीड़ का विशाल पेड़, चपेट में आए दो लोगों की मौत

लखनऊ… हे राम: पति ने लोहे की रॉड से पत्नी मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *