रामपुर बुशहर…#धर्म क्षेत्र : मंदिर के स्थापना दिवस पर सत्यनारायण कथा, मंदिर की एंबुलैंस सेवा कल से

रामपुर बुशहर । विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित श्री ठाकुर सत्यनारायण मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर न्यास की ओर से कल एक आपात सेवा एंबुलैंस को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाना है।


श्री सत्यानाराण कथा सुनने के लिए शहर भर से लोग मंदिर पहुंचे। कथा के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस कथा का आयोजन मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर आज शाम किया गया।

कल सुबह मंदिर में हवन यज्ञ के बाद महाआरती जाएगी। दस बजे श्री ठाकुर सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट की ओर से 24 घंटे सेवाएं देने के लिए एक एंबुलैंस सेवा का भी शुभारंभ किया जाएगा। यह कथा सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट की स्थापना के मौके पर ट्रस्ट के द्वारा पूरे क्षेत्र की सुख शांति के लिए की गई।

विहिप नेता विनय शर्मा ने इसकी स्थापना 14 अक्टूबर 1998 में विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा की गई थी आजकल इसमें दो हाल किचन ओर लगभग 12 कमरे सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें महिलाओं के लिए एक कटिंग सिलाई सेंटर भी काम कर रहा है । यहां हर साल आखों के ऑपरेशन के कैम्प भजन कीर्तन आदि का आयोजन किया जाता है। लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिये वीरवार को 10 बजे रोगी वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *