उत्तराखंड…कोरोना : महामारी ने आज बढ़ाए कदम, 48 नए रोगी मिले, कोई मौत नहीं
देहरादून। भले ही पिछले 24 घंटों में कोरोना से भले ही प्रदेश में कोई मौत न हुई हो लेकिन प्रदेश के तमाम जिलों में कल से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं।
हालांकि यह संख्या चिंताजनक स्तर पर नहीं है लेकिन यदि आनरे वाले दिनों में यह संख्या बढ़ी तो स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई पड़ सकती हैं।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 48 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस दौरान 279 लोगों को स्वस्थ्य लाभ के बाद घर भेज दिया गया। अब प्रदेश में 533 एक्टिव केस बचे हैं।
आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में 23,हरिद्वार में 6, अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल में 3—3, टिहरी, यूएसनगर और उत्तरकाशी में दो—दो और चमोली में एक कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके अलवा पौड़ी, पिथौरागढ़ और रूद्रप्रयाग में आज कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला।
हिम्मतपुर तल्ला के ये छोटे—छोटे भाई—बहन कर रहे दिवंगत पिता के सपने को साकार