ब्रेकिंग उत्तराखंड : धामी सरकार की जनता से जुड़ी पहली अधिसूचना आज होगी जारी, कोविड कर्फ्यू में मिल सकती हैं यह छूट

देहरादून। उत्तराखंड कोरोना से मुक्ति की ओर बढ़ रहा है लेकिन क्या कोविड कर्फ्यू से भी प्रदेश का इस सप्ताह पीछा छूटेगा। यह आज ही तय हो जाएगा। प्रदेश में नए सीएम पुष्कर धामी शपथ ले चुके हैं। और आज जारी होने वाली एसओपी संभवत: पदभार संभालने के बाद उनकी सरकार की ओर से पहली अधिसूचना होगी।

धामी कैबिनेट की पहली बैठक : विभाग हैं नहीं तो क्या प्रस्ताव लाते मंत्री, बेरोजगारों व युवाओं के लिए हित में बनेंगी आने वाली योजनाएं

कोरोना महामारी में अपनों को खोने के बाद कोविड कर्फ्यू में अपना कारोबार चौपट कर बैठे लोगों को अब उम्मीद है कि इस बार उनके कारोबार पर भी सरकार की नजरे इनायत होगी। हालांकि पिछले दो सप्ताह से सरकार ने कोविड कर्फ्यू में कई कारोबारों को रियायतें दी हैं लेकिन अभी भी बहुत से काम ऐसे हैं जो कोविड कर्फ्यू की मार झेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश - डोईवाला रोड पर जौलीग्रांट में मार्निंग वाक के निकले दो बुजुर्गों के अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत, यहां के थे रहने वाले

काम की खबर : नैनीताल जिले में फिलहाल खत्म हुआ वैक्सीन संकट, कुल 12400 लोगों को लगेंगे कोरोना से बचाव को टीके

उम्मीद जताई जा रही है कि आज जारी होने वाले अगले सप्ताह के कोविड कर्फ्यू की एसओपी में शापिंग माल्स को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने की इजाजत मिल सकती है। मल्टीप्लैक्स पर भी सरकार इस एसओपी में कोई निर्णय ले सकती है।

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse sj media house 1

Sj media himachal Sj media house 20

स्कूल संचालक भी इस सप्ताह सरकार की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें कार्यालय खोले जाने के अलावा ज्यादा छूट मिलने की संभावना कम ही है। बाजारों का समय अवश्य बढ़ाया जा सकता है। हां रात दस बजे से सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *