सितारगंज…कवि सम्मेलन में बही कविताओं की गंगा ,रुद्रपुर में 17 रचनाकार सम्मानित

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
अखिल भारतीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था काव्यधारा रामपुर-उत्तरप्रदेश की उत्तराखंड इकाई की ओर से महर्षि विद्या मंदिर रुद्रपुर में रणवीर प्रसाद गौड़ ’धीर’ की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि आशा शैली, विशिष्ठ अतिथि डॉ केपी सिंह ’विकल, बहराईची, डॉ. उमाशंकर साहिल ’कानपुरी’, श्रीकांत पाठक, संस्था अध्यक्ष जितेंद्र कमल आनंद तथा संस्था महासचिव राम किशोर वर्मा रहे ।
मां शारदे की वंदना से प्रारम्भ हुए कवि सम्मेलन में डॉ गीता मिश्रा ’गीत’, रागिनी गर्ग, डॉ महेश ’मधुकर’, राम रतन यादव, अंशु ’छौंकर’,’अवनि’ सुबोध कुमार शर्मा ’शेरकोटी’, ओंकार सिंह ’विवेक’, पुष्पा जोशी ’प्राकाम्य’, सत्यपाल सिंह ’सजग’, उपमेन्द्र सक्सेना एड., डॉ संजीव सारस्वत ’तपन’, बीना भट्ट ’बड़़शिलिया’, चन्द्र भूषण तिवारी व विद्या महतोलिया आदि ने देशभक्ति, सावन और वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर अपनी सारगर्भित रचनाएं प्रस्तुत कीं।
इस अवसर पर 17 कवियों व कवयित्रियों को शाल ओढ़ाकर, सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभु सक्सेना और संगीता तिवारी आदि भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन पुष्पा जोशी ’प्राकाम्य’ ने किया ।
अंत में कार्यक्रम आयोजिका डॉ . गीता मिश्रा ’गीत’ ने सभी का आभार ज्ञापित किया ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *