हल्द्वानी…पर्सनल लोन के नाम पर महिला से ठग लिए साढ़े तीन लाख, केस दर्ज

हल्द्वानी। सुभाष नगर की एक महिला पर्सनल लोन के नाम पर आन लाइन ठगी का शिकार हो गई।
महिला को ऋण ते नहीं मिला उल्टे कंपनी के तथाकथित कर्मचारियों ने उससे साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। अब महिला ठगों से अपने रुपये दिलाने के लिए पुलिस की शरण में पहुंची है। पुलिस ने मामले पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पडताल शुरू कर दी है।


पुलिस सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार हल्द्वानी के सुभाषनगर निवासी पारुल कपूर ने पुलिस को बताया कि उसे अलग अलग नंबरों से फोन आ रहे थे कि आपको धनलक्ष्मी फाईनेन्स लिमिटेड से पर्सनल लोन दिया जा सकता है। उन्होंने कंपनी का कार्यालय B Wing 3rd Floor, Azad Rd,Andheri,East Mumbai (MH)- 400069 में बताया। पीड़िता का कहना है कि उसे उस वक्त रुपयों की सख्त जरूरत थी इसलिए उन्होंने पर्सनल लोन लेने के लिए हामी भर दी। इसके बाद दूसी ओर से उसे विश्वास मेंलेने के लिए कर्मचारियों के आधारकार्ड आदि पूर्ण जानकारियां भेजी गईं।


इसके बाद रोहित राठी नामक एक व्यक्ति ने स्वयं को कंपनी का एडवाइजर बताकर लोन के एवज में उससे Google Pay के माध्यम से भिन्न – भिन्न नम्बरो पर दिनांक 12 जनवरी ,2022 से 09 मार्च ,2022 तक लगभग दो लाख रुपये एवं बैक के माध्यम से भी पैसा मंगाया। कुल मिलाकर पीड़िता से फाईनेन्स कम्पनी द्वारा लगभग तीन लाख पचास हजार रुपये ले लिए गए।

उसे बताया गया कि यदि उन्होंने बैंक के माध्यम से रुपये नहीं भेजा तो गूगल पे के माध्यम से जमा किया गया सारा पैसा डूब जाएगा। अब न तो कंपनी उसे उसे पर्सनल ऋण ही दे रही है और ना ही उसका रुपया उसे लौटा रही है। महिला कासमझ आ गया है कि ऋण के नाम पर उसके साथ साढ़े तीन लाख रुपयो की ठगी कर ली गई है।

उसने पुलिस को दी गई तहरीर में गुरुवार को अपना रुपया वापसदिलाने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *