शिमला ब्रेकिंग: सड़क किनारे चल रही थी युवती, सामने से आई दिल्ली नंबर की कार और..
शिमला। हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. सड़क हादसों में रोजाना कई लोग जान से हाथ धो रहे हैं. राजधानी शिमला के के हाटकोटी में परहाट पुल के समीप दिल्ली नम्बर की एक गाड़ी ने सड़क पर चल रही 20 वर्षीय युवती को टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवती ने रोहड़ू अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने परिवार के साथ कबाड़ का काम करती है. रविवार को जब वह अपने भतीजी हीना के साथ हाटकोटी के परहाट पुल से गुजर रही थी तो हाटकोटी की तरफ से आ रही दिल्ली नम्बर की एक कार ने उनकी भतीजी हीना को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार चालक उसकी भतीजी को अपनी कार में सिविल हॉस्पिटल रोहड़ू ले गया, लेकिन मेडिकल ऑफिसर ने उसकी जांच की लेकिन उनकी भतीजी हीना दम तोड़ चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक युवती की पहचान हीना पत्नी राहूल वीपीओ माजरा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस ने मृतक युवती की चाची नरेशा देवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने उनकी शिकायत पर चालक कमलदीप चन्द के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की धारा 281 , 106 (1) के तहत मामला दर्ज का लिया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ,’मृतक युवती की रिश्तेदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले के जांच शुरू कर दी है. मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी’