लालकुआं न्यूज : हरिद्वार कोरोना टेस्टिंग घोटाले पर कांग्रेसी आग बबूला, बोले— सरकार की मिली भगत से हुआ महाकुंभ में महापाप
लालकुआं। हरिद्वार कुम्भ में आरटीपीसीआर टेस्टिंग रिपोर्ट मे हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में सरकार पर हमला बोल रही है। इसी क्रम मे आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लालकुआं स्थित शहीद स्मारक पर एकत्र होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया साथ ही मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की माँग की ।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की मिलीभगत से हरिद्वार में कुम्भ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग घोटाले को अंजाम दिया गया है। जिससे राज्य सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है। वक्ताओं ने कहा कि अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही नही की गई है जिससे ये प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार के इशारे पर ही घोटाले को अंजाम दिया गया है, जिसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिये ।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन एवं प्रदेश सचिव रामबाबू मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरेन्द्र बोरा, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बीना जोशी, राजीव गाँधी आल इंडिया काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सागर कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलोनी, जिला महामंत्री भुवन पांडेय, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव गिरधर बम, नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, महामंत्री गुरदयाल मेहरा, यूथ कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पुष्कर दानू, सभासद हेमन्त पांडेय, अयूब अली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।