अल्मोड़ा— पूर्व प्रमुख पीतांबर पांडे की मेहनत लाई रंग,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने दी कार्यों की स्वीकृति

अल्मोड़ा-धौलादेवी ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख पीतांबर पांडे ने लोक निर्माण विभाग से खफा होकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रेस में जारी एक बयान में कहा है कि सरयू घाटी के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने के लिए खेती जटेश्वरमोटर मार्ग विगत 7 वर्षों से निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार कर रहा है।दूसरी तरफ इससे पूर्व निर्मित मोटर मार्ग धूरा मलान से आगे मरम्मत, सुधारीकरण एवं डामरीकरण के अभाव में जानलेवा बना हुआ है ।

गड्ढा मुक्त रोड का नारा देने वाली सरकार की अनदेखी कर लोक निर्माण विभाग जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में तुला हुई है। सरयू घाटी तक जोड़ने हेतु वर्ष 2015,16 में 5 किलोमीटर मोटर मार्ग की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड अल्मोड़ा को शासन द्वारा दी गई थी।मोटर मार्ग में वर्ष 2016 में निर्माण कार्य विभाग द्वारा आरंभ किया गया था।अब सोच एवं चिंता का विषय है कि अभी तक इस मोटर रोड का निर्माण कार्य पूरा न होने से क्षेत्रवासी यातायात की सुविधा से वंचित रह रहे हैं।क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से उक्त मोटर मार्ग के पूर्ण निर्माण की मांग विभाग से की गई है।लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी तक इस मोटर मार्ग को लटकाने का कार्य किया जाता आ रहा है।

इस प्रदेश के सबसे बड़ा विभाग लोक निर्माण विभाग की इस तरह की लापरवाही एवं लटकाने की सोच से जनता स्तब्ध है।इससे वर्तमान सरकार की कथनी एवं करनी पर भी प्रश्नवाचक चिन्ह लगता है।उक्त रोड में कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।जनता की ओर से मांग करते हुए श्री पांडे ने विभाग एवं सरकार से कहा है कि उक्त मोटर मार्ग के अवशेष निर्माण कार्यों हेतु अविलंब निविदाएं आमंत्रित कर निर्माण कार्य आरंभ कराया जाए तथा पूर्व निर्मित उक्त सड़क के ग्राम धूरा मलान से आगे क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के ‍स्कबरो एवं दीवालो का निर्माण तथा रोड को गड्ढा मुक्त करने हेतु आवश्यक निर्माण कार्य कराया जाए।श्री पांडे ने कहा कि यदि विभाग द्वारा जनता की अनदेखी की जाती है एवं शीघ्र ही उक्त रोड में निर्माण कार्य नहीं कराया जाता है तो क्षेत्र वासियों ने व्यापक जन आंदोलन करने का निर्णय लिया है।जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।

पांडे ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से वार्ता के क्रम में अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शीघ्र ही उक्त अवशेष कार्यों के लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर निविदाएं लगाई जाएंगी तथा पूर्व निर्मित मोटर मार्ग में क्षतिग्रस्त स्कबरों एवं दीवारों का निर्माण शीघ्र आरंभ करने एवं रोड को गड्ढा मुक्त कराने हेतु संबंधित शाखा के सहायक अभियंता को निर्देश दिए गए है। जिसके लिए पांडे ने क्षेत्र वासियों की तरफ से उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और भरोसा जताया है कि शीघ्र ही एक माह के अंदर उक्त मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के निर्माण कार्य आरंभ कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : महिला सिंगर ने दोस्त पर लगाया रेप और ब्लैकमेल का आरोप, एफआईआर दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *