काशीपुर… #गजब : ज्वैलर्स को लूटने आए मास्क व बुर्काधारी बदमाश पुलिस के दरोगा की बाइक लूट भागे

काशीपुर। दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान में लूट का प्रयास किया। असफल होने पर बदमाश काफी दूर पैदल भागे। हाईवे पर पहुंचकर बदमाशों ने तमंचा तान पुलिस विभाग के स्पेशल ब्रांच के उपनिरीक्षक की बाइक लूट कर फरार हो गए। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।

हल्द्वानी… #ब्रेकिंग : दिल्ली से अल्मोड़ा जा रहे युवक को हल्द्वानी स्टेडियम रोड पर दो बदमाशों ने लूटा, फोन व नकदी लेकर फरार, युवक अब तक नहीं पहुंच सका है अपने घर


आईटीआई थाना क्षेत्र के केशवपुरम कॉलोनी में लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से नरेश कुमार वर्मा का प्रतिष्ठान है। बृहस्पतिवार दोपहर दुकान पर उनकी पत्नी नेहा वर्मा और उनकी 12 वर्षीय पुत्री लौरिशा वर्मा उर्फ पीहू बैठी थी। नेहा वर्मा के मुताबिक दो व्यक्ति दुकान पर पहुंचे। जिनमें से एक ने मास्क व दूसरे ने बुर्का पहन रखा था। दोनों ने 14 नंबर की सोने की अंगूठी मांगी। हाथ में फिट नहीं आने पर उसने  दूसरी अंगूठी दिखाई। इस दौरान उनमे से एक ने अपने साथी से इशारा कर शीशे का दरवाजा बंद करा दिया और नेहा और उसकी पुत्री पर तमंचा तान दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे सब्जी विक्रेता ने पूरी घटना बाहर से देख लिया और शोर मचा दिया। 

उत्तराखंड… #कोरोना अपडेट : संख्या घटी, प्रसार बढ़ा, चार जिलों में आठ नए केस मिले, अभी 157 कोरोना संक्रमित हैं प्रदेश में

शोर मचाने पर  पड़ोस की परचून की दुकान का स्वामी कैलाश चंद्र गुप्ता और अन्य लोग भी पहुंच गए। शोर सुनकर बदमाश बाइक छोड़ दुकान से भाग गए। जब दोनों बदमाश बाजपुर रोड स्थित हाईवे पर पहुंचे तो दोनों ने अन्य बाइक सवारों से तमंचे के बल पर बाइक छीनने का प्रयास किया। लेकिन वह असफल रहे।इसी दौरान आईटीआई थाने से आ रहे स्पेशल ब्रांच के एसआई रमेश चंद्र शर्मा को बदमाशों ने रोक लिया।

यह भी पढ़ें 👉  Viral Video: जिम में ट्रेनर ने महिला के साथ की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख भड़के लोग

हल्दूचौड़… नशा है बुरा: एलबीएस महाविद्यालय में नशा उन्मूलन संगोष्ठी का आयोजन

इससे पहले एसआई कुछ समझ पाते, बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनकी बाइक लूट ली और फरार हो गए। घटना के बाद एसआई शर्मा आईटीआई थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद तुरंत ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों से जानकारी ली। आईटीआई थाना पुलिस ने इस मामले में लूट का प्रयास और बाइक लूट की रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी ब्रेकिंग : किराये के कमरे से चिट्टा तस्करी करने वाले युवती समेत चार युवा गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *