बागेश्वर… #ब्रेकिंग : जिला पंचायत में विपक्ष और अध्यक्ष में फिर ठनी, नाराज सात सदस्य बैठे धरने पर, एएमए को भी घर जाने से रोका

बागेश्वर। बागेश्वर जिला पंचायत (#District_Panchayat)में अध्यक्ष और विपक्ष के बीच एक बार फिर गतिरोध शुरू हो गया है। दोनों पक्षों के समझौते के लगभग दो महीने बाद आज बुलाई गई जिला पंचायत की बैठक में विपक्ष ने एक बार फिर सभी सदस्यों के लिए समान बजट जारी न होने पर हंगामा काटना शुरू कर दिया। काफी देर हाय हुज्जत के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष तो निकल गई लेकिन नाराज सदस्यों ने अपर मुख्य अधिकारी अमित डडवाल को वहीं बिठा लिया। समाचार लिखे जाने तक नाराज सदस्यों का जिला पंचायत आफिस में धरना (#Dharna)शुरू हो गया है।


गौरबलब है कि जिला पंचायत की सामान्य बैठक में बजट का आवंटन होना था। बैठक ज्यों—ज्यों सिरे चढ़ी विपक्ष के सदस्यों का पारा भी चढ़ता गया। महिला सदस्यों ने समान बजट का आवंटन नहीं होने पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगाया और बैठक कक्ष में धरने पर बैठ गए हैं। अध्यक्ष बैठक छोड़ चली गई। सदस्यों ने कहा कि वह समान बजट आवंटन होने के बाद ही धरने से उठेंगे।

हल्द्वानी… #भाजपा : हरीश चंद्र पांडे ने किया हल्द्वानी से टिकट के लिए दावा, बोले— पार्टी हाईकमान मेरे दावे पर गंभीरता से विचार करके मुझे ही टिकट देगा

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला


जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में सामान्य बैठक आयोजित हुई। जिसमें आय-व्यय आदि पर चर्चा हुई। बजट आवंटन को लेकर महिला जिपं सदस्य गोपा धपोला, इंद्रा कोरंगा, पूजा देवी, रेखा देवी, रूपा देवी आदि ने सवाल-जवाब शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि महिला सदस्यों की बात सदन में नहीं सुनी जा रही है। पिछले दिनों 74 दिन का आंदोलन किया गया। उसके बाद भी कुछ परिर्वतन नहीं हुआ। वह हक के लिए लड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

विकासनगर… #जख्मी : मच्छी मारने के लिए ब्लास्ट करना युवक को पड़ा महंगा

जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है। समझौते के बिंदुओं पर अमल नहीं हो रहा है। 19 लाख का प्रस्ताव मांगा गया। पिछली बैठक में सात लाख के प्रस्ताव पास किए गए। उनके बजट से ही पैसा काट कर उन्हें वितरित करने की कोशिश की जा रही है। 57 प्रतिशत बजट पिछली बार जिपंअ ने विवेकाधीन कोटा बनाया। जिसमें भी उनका ही बजट काटा गया। अब कहा जा रहा है कि उन्हें चार किश्तों में बजट दिया जाएगा। यह समाधान नहीं है।

उत्तराखंड… #महामारी : देहरादून, नैनीताल और चंपावत में 15 नए केस आए सामने, प्रदेश में 21 नए रोगी मिले, एक्टिव केसों के मामले में नैनीताल सबसे ऊपर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

महिला सशक्तिकरण को लेकर तमाम दावे हो रहे हैं, लेकिन धरातल में उनका शोषण हो रहा है। धरने पर बैइे सदस्यों का कहना है कि अध्यक्ष समाधान नहीं चाहती हैं जबकि वह समस्या को लंबा खींच रही हैं। खबर लिखे जाने तक बजट आवंटन को लेकर नाराज सदस्य बैठक कक्ष पर ही धरने पर बैठे हुए हैं। बैठक का संचालन एएमए अमित अडवाल ने किया।

video

नई दिल्ली… #बेक्रिंग : अनुपस्थि​त रहने वालों सांसदों को मोदी की फटकार


नाराज सदस्यों के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार और एक अन्य सदस्य भी धरने पर बैठ गए हैं।

जी मतदाता जी : दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग बोले— जी करता है इस बार वोट ही न डालूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *