देहरादून… #लो जी : निरस्त हो गया दीपेंद्र चौधरी के परिवहन सचिव बनाने वाला आदेश, अब मिला खेल एवं युवा कल्याण सचिव का जिम्मा
देहरादून। लगता है केंद्रीय भाजपा उत्तराखंड में पांच साल मुख्यमंत्रियों पर औरप्रदेश में भाजपा सरकार अधिकारियों पर ही प्रयोग करते रहना चाहती है। केंद्र ने तीन मुख्यमंत्री इंट्रोड्यूज कर दिए तो भाजपा के शासन में अधिकारियों के महकमों को लेकर आदेश पारित और निरस्त होने का भी रिकार्ड बन गया।
अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले वरिष्ठ आईएएस दीपेंद्र चौधरी को दिया गया परिवहन विभाग के सचिव वाला आदेश निरस्त कर दिया है। उन्हें अब खेल एवं युवा कल्याण सचिव बना दिया गया है। परिवहन महकमा फिलहाल रंजीत सिन्हा ही देखते रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस छोटे से फेरबदल में दीपेंद्र को खेल तथा युवा कल्याण महकमा देते हुए उनको कुछ दिनों पहले सौंपे गए परिवहन विभाग के सचिव का जिम्मा वाला आदेश निरस्त कर दिया।
दीपेंद्र ने ये महकमा जॉइन ही नहीं किया था। दीपेंद्र वरिष्ठ आईएएस हैं और नैनीताल-हरिद्वार-चंपावत समेत चार जिलों के DM और कई अहम महकमों में रह चुके हैं। उनके पास उच्च शिक्षा का भी जिम्मा है। परिवहन महकमा फिर से रंजीत के पास ही है। रंजीत के पास राज्यपाल के सचिव पद के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी संभाल रहे हैं।
जी मतदाता जी : दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग बोले— जी करता है इस बार वोट ही न डालूं