सोलन ब्रेकिंग : पकड़ा गया कुल्लू के आनी के जंगल में मिली 36 किलो चरस का मालिक झाबेराम, ढाई सौ लोगों के नेटवर्क से उठ सकता है पर्दा

सोलन। कुल्लू जिले के आनी के जंगलों में छिपा कर रखी गई 36 किलो चरस की बरामदगी के साथ मौ​के से भागे तसकर को भी पुलसि ने ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

आनी के कमांद क्षेत्र के कोहि​ला गांव का रहने वाले यह शख्स कई वर्षों से बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों के तस्करी में लिप्त था। उसके खिलाफ मंडी जिले के सुदंर नगर थाने में भी पॉपी हस्क की तस्करी काएक मुकदमा पहले से चल रहा है।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार इस नशे के नेटवर्क में अब तक की जांच में ढाई सौ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हाय हाय ….मौसम : हिमाचल में सूखे ने की 49 साल पुराने इतिहास की बराबरी

सोलन के एसपी गौरव सिंह ने देर सायं बताया कि इस मामले में पुलिस ने पूरे 29 घंटे की मेहनत करके जंगल में अलग अलग स्थानों पर छिपाई गई चरस बरामद कर ली थी लेकिन इस चरस को यहां छिपाने वाले मुख्य तस्कर झाबेराम पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही भाग खड़ा हुआ था। पुलिस ने उसकी तलाश में लगातार क्षेत्र में दबिशों का सिलसिला शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लग गई लाटरी, अब आपको PF पर मिलेगा अधिक रिटर्न

इससे उसे भागने का मौका नहीं मिल सका और अंतत: पुलिस ने उसे दबोच लिया। उन्होंने बताया कि झाबेराम आनी उपमंडल के कमांद क्षेत्र के कोहिला गांव का रहने वाला है।

उसके खिलाफ मंडी के सुदंरनगर थाने में भी अफीम डोडे की तस्करी का मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले गिरफ्तार किया गया हरजीत और आज पकड़ा गया झाबेराम काफी लंबे अरसे से नशे की गतिवधियों में संलिप्त थे और पुलिस के रडार पर थे। उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क में ढाई सौ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *