जागेश्वर धाम मंदिर समूह की थीम पर रचा गया है नोएडा के उत्तराखंड महोत्सव का मंडप

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा वेस्ट मे जागेश्वर धाम मंदिर समूह की थीम पर भव्य मंदिर समूह का मंडप तैयार कर “उत्तराखंड महोत्सव” का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।

जागेश्वर धाम के प्रधान पुरोहित पंडित हेमन्त भट्ट (कैलाश) व चेयरमैन श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल ने रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के आयोजक संकल्प फाउंडेशन के सहयोग से श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के प्रांगण में यह भव्य समारोह चल रहा है।


यह कार्यक्रम 9 दिसंबरको शुरू हुआ था और आज समाप्त हो जाएगा।कार्यक्रम के संयोजक जगत रावत के अनुसार कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंडी संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

अल्मोडा की बाल मिठाई, जडी बूटी, पहाडी मसाले, शाल, कपडे, गहत, भटट, मडुवा, आदि अनाज आदि के स्टाल लगाये गए है। प्रसिद्ध कुमाऊँनी, गढ़वाली गायकों ने कार्यक्रम में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम स्थल पर जागेश्वर धाम के प्रधान पुरोहित पंडित हेमन्त भट्ट (कैलाश), पंडित कमल भट्ट, पंडित पंकज भट्ट के द्वारा रुद्राभिषेक पूजन व हवन – यज्ञ का आयोजन कर संकल्प फाउंडेशन से जुडे सभी आयोजको को आशीर्वाद दिया।


नोएडा मे हुए इस कार्यक्रम से जागेश्वर धाम मंदिर समूह का देश विदेश मे प्रचार-प्रसार बढेगा। इससे पूर्व जागेश्वर धाम की थीम पर 2019 मे विशाल मंदिर समूह (मंडप) गाजियाबाद मे तैयार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *