उतराखंड…लोजी : आ पहुंचे चोटी कटवा, यहां दो दिनों में छह युवतियों की कटी चोटी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

कोटद्वार। उत्‍तराखंड में एक बार फिर महिलाओं की चोटी कटने लगी हैं। अब यह मास हिस्टीरिया है या फिर कोई आपराधिक साजिश यह तो पुलिस जांच में ही पता चल सकेगा लेकिन दो दिन में छह युवतियों की चोटियां कटने की वजह से यहां के लोग दहशत में आ गए हैं।
खास बात यह है कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में ही इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। यहां के लकड़ीपड़ाव मोहल्ले दो दिनों में छह युवतियों की चोटी काटी गई है। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है। फिलहाल पुलिस घटना स्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के काम में जुटी है।
कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत मोहल्ला लकड़ीपड़ाव निवासी शहाना ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने टेलरिंग शाप में गई हुई थी। जब वह दुकान से बाहर निकली तो उसकी चोटी कटी हुई थी। बताया कि जिस वक्त वह दुकान में मौजूद थी, वहां एक युवक आया, जिसने पेंट, कमीज की सिलाई पूछी।
शहाना को अंदेशा है कि इसी युवक ने उनकी चोटी काटी होगी। शहाना ने बताया कि पिछले दो दिनों में लकड़ीपड़ाव मोहल्ले में पांच अन्य युवतियों की भी चोटी काटी गई है। शहाना ने बाजार चौकी पुलिस में पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने जिन-जिन स्थानों पर घटनाएं हुई, वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। सभी स्थानों पर एक युवक नजर आया है। इस तथ्य का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इस संदिग्ध युवक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

यदि आपके पास हमारी खबरें नहीं पहुंच पा रही हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंक पर क्लिक कर हमारे ग्रुप के सदस्य बनें, आपको हमारी हर न्यूज आपके मोबाइल पर मिलेगी https://chat.whatsapp.com/Jq5rQufzUK1L1FQfBjCcPJ

उत्तराखंड…सुपर एक्सक्लूसिव : यहां साईं मंदिर में भंडारा खाने गईं दो 13 व दस साल की बच्चियों का अपहरण, पुलिस ने साढ़े तीन घंटों में दबोच लिया अपहरणकर्ता, दोनों बच्चियां सकुशल बरामद

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

हल्द्वानी…क्या मस्जिद, क्या घरों की छत, दुकान हो या घर के बाहर खड़ी स्कूटी, चोरों ने सब जगह दिखाई हाथ की सफाई, अब होगी पुलिस कार्रवाई

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *