पिथौरागढ़…वाह जी। पुलिस के सिपाही को ही लाखों का चूना लगा गया परिवहन कार्यालय का दलाल
पिथौरागढ़। यहां के परिवहन कार्यालय में दलाली करने वाले एक शख्स ने उत्तरखंड पुलिस के एक सिपाही को 12 लाख का चूना लगा दिया। जब काफी प्रयासों के बाद भी सिपाही को इस इग ने रुपये वापस नहीं लौटाए तो सिपाही ने एसपी पिथौरागढ़ को इस मामले की लिखित शिकायत भेजी और इसके बाद कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एसपी के आदेश पर हरीश उप्रेती नाम व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तराखंड पुलिस में सिपाही पिथौरागढ़ लिन्ठयूड़ा गांव निवासी प्रवीन कुमार राय ने एसपी को लिखित शिकायत में बताया कि वर्ष 2019 में वह पिथौरागढ़ में तैनात था! तब उसकी मुलाकात हरीश उप्रेती नामक व्यक्ति से हुई। बाद में पता चला कि हरीश परिवहन विभाग के कार्यालय के बाहर दलाली का काम करता है। दोनों की जान पहचान बढ़ी तो हरीश ने प्रदीप राय की बैंक में लिमिट बनवा दी।
प्रदीप के अनुसार उस वक्त उसका मकान बन रहा था, इस लिमिट का उसे मकान निर्माण में काफी लाभ पहुंचा। इसी बीच हरीश ने उसे झांसे में लेकर जल्दी ही लौटाने का वादा करते हुए उससे 12 लाख रुपये ले लिए । जो हरीश ने उसे अलग अलग चेकों के माध्यम से दिए।बाद में कुछ रुपये तो उसनेप्रदीप को लौटा दिए लेकिन पिछले डेढ़साल से न तो वह उसके रुपये लौटा रहा है और न ही उसका फोन रिसीव कर रहा है।
हार कर प्रदीप ने हरीश की शिकायत एसपी से की। एसपी ने कोतवाली पुलिस को मामले की छानबीन करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को प्रदीप राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।