सोलन ब्रेकिंग : पंचकुला से लापता हुआ बालक 13 दिन बाद पुलिस ने माता -पिता से मिलाया

सोलन में दिखा था पहली बार, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले बस से निकल गया था शिमला

सोलन। हरियाणा के पंचकुला से 12 दिन पहले लापता हुआ बालक स्टेट क्राइम ब्रांच ने शिमला से ढूंढ निकाला है। इससे पहलपे यह बालक सोलन में देखा गया था लेकिन इससे पहले कि स्टेट क्रइम की टीम उस तक पहुंचती बच्चा शिमला जाने वाली बस में सवार होकर शिमला पहुंच गया था। आज यानी सोमवार को स्टेट क्राइम की टीम ने बच्चे को उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया। अपने लाड़ले को सकुशल पाकर उसके माता पिता की आखें छलक आईं। उन्होंने स्टेट क्राइम टीक का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

स्टेट क्राइम के एएसआई राजेश कुमार जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को पंचकुला में स्कूल जा रहा एक बालक अचानक लापता हो गया था। जब उसके माता पिता को बच्चे की लापता होने की जानकारी मिली तो उन्होंने नजदीकी पुलिस थाने में बच्चे के लापता होने की जानकारी दी, लेकिन स्थानीय पुलिस को बच्चे के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली।

इसके बाद बालक के माता पिता ने स्टेट क्राइम ब्यूरो से बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई। आज 13वें दिन स्टेट क्राइम की टीम ने बाकल को शिमला से तलाश कर उसके माता पिता के सुपुर्द करने में सफलता हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

उन्होंने बताया कि इससे पहले बालक को सोलन में देखा गया था लेकिन स्टेट क्राइम की टीम मौके पर पहुंचती बालक बस में सवार होकर शिमला के लिए रवाना होगया। उन्होंने बताया कि रविवार को स्टेट क्राइम की टीम ने बालक को शिमला से ढूंढ निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

आज उसके माता पिता को बुलाकर बच्चे को उनके हवाले कर दिया गया। अपने बेटे को पूरे 13 दिन बाद सकुशल देखकर उनकी आखों से अश्रुधारा बह निकली। उन्होंने स्टेट क्राइम ब्रांच की पूरी टीम का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *