हल्द्वानी…ये क्या: बेटे के आम तोड़ने की सजा बाप को सिर फोड़ कर दी

हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के आजादनगर के लाइन नंबर 16 में एक बच्चे के पेड़ से आम तोड़ने की सजा उसके पिता को बाग मालिक ने उसका सिर फोड़ कर दी। अब पुलिस से बचने के लिए आरोपी छिपा छिप फिर रहा है। घटना कल की है।

ज्योलीकोट…नैन्सी नर्सिंग कालेज में हंगामा, छात्राओं ने लगाए उत्पीड़न के आरोप, धरना—प्रदर्शन जारी,पुलिस पहुंची


मिली जानकारी के अनुसार लाइन नंबर 16 निवासी माजिद कल साढ़े तीन बजे मंडभ् से उजाला नगर की ओर जा रहा था। तभी सैयद साहब की मजार के पास मो. उवेज उसके पिता रफीक व उसके साथ आए दो अन्य लोगों ने उसका रास्ता रोक कर उसे गालियां देना शुरू कर दिया। जब माजिद ने विरोध किया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए।

हल्द्वानी…उत्कर्ष की मौत: मां की तहरीर पर कोतवाली में बस चालक रियासत के खिलाफ मुकदमा

कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि उसके बेटे ने उनके पेड़ से आम तोड़ा है। माजिद का आरोप है कि रफीक औरउसके साथ् आए दो अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और रफीक के बेटे उबेश ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। इस ार माजिद वहीं बेहोश होकर गिर गया। बाद में स्थानीय लोगों के आने पर हमलावर उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज अपडेट : काशीपुर में सड़क पर नहीं मित्र के घर पर हुई थी हरिपुर नायक निवासी कमल पंत की मौत, आधी रात को की थी एसिडिटी की शिकायत, सुबह बिस्तर पर बेहोश मिले…छोटे भाई ने दिया घटना का विवरण

हल्द्वानी…Update : शीशमहल कांड में एक के खिलाफ नामजद व दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी


माजिद ने बताया​ है कि उसके बाद उसे चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे सीटी स्कैन की सलाह दी है। माजिद ने कल रात थाना बनभूलपुरा पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरूकर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

बाप रे… एक दिन पहले ही ज्वाइन की नौकरी,अगले दिन नर्सिंग होम की दीवार से लटका मिला नर्स का शव, रेप —हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें 👉  कंगना रनौत ने हिमाचल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्राकृतिक आपदा के लिए दिए गए 1800 करोड़ का मांगा हिसाब


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *