अल्मोड़ा– अधूरी लटकी पड़ी हैं सड़क कैसे बनेगा बाईपास, चौंसली कोसी मोटर मार्ग का भ्रमण करने के बाद मीडिया से बोले कर्नाटक

अल्मोड़ा- उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने चौंसली कोसी मोटर मार्ग का भ्रमण कर पूरी सड़क के हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस सड़क के तीन किलोमीटर हिस्से का निर्माण किया जाना बाकी है, इसके साथ ही इस मोटर मार्ग में तीन पुलों का बनना भी अभी बांकी है।स्यालीधार के नीचे लगभग 18 मीटर का पुल,उसके अलावा सैनार गांव के समीप 24 मीटर का एक पुल एवं मटेला पम्प के समीप 18 मीटर के पुल का बनना बाकी है, उन्होंने कहा कि ये मात्र कोरी अफवाह है कि यह मोटर मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग का बायपास बनने जा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री से मांग की कि इस सड़क को जो तीन किलोमीटर सड़क कटनी है उसे तत्काल प्रभाव से काटा जाए।यह मोटर मार्ग न केवल अल्मोड़ा वरन यहां के आस पास के गांवों के लोगों के लिए भी अति महत्वपूर्ण है, साथ ही आज जिस तरह से अल्मोड़ा सहित आस पास के क्षेत्रों में लगातार वाहनों के दबाव से जाम की स्थिति बन रही है,चूंकि पर्यटन सीजन के समय पूरे देश ही नहीं अपितु विदेशों से भी पर्यटक लोग यहां आते हैं।जिस कारण हमारे पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार जाम की स्थिति बन रही है।

इस जाम से निजात दिलाने के लिए इस बायपास का तत्काल निर्माण होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार शासन को इसका आंकलन भेज चुका है।पुलों के निर्माण के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों से बात की गयी जिसमें अधिकारियों ने कहा कि यदि धनराशि स्वीकृत हो जाती है तो विभाग तुरन्त कार्य प्रारंभ कर देगा। कर्नाटक ने कहा कि इस मोटर मार्ग में तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण एवं तीन पुलों का निर्माण अत्यन्त आवश्यक है।विदित हो कि कर्नाटक के द्वारा अपने साथियों के साथ चार से पांच किलोमीटर पैदल उतरकर इस मोटर मार्ग का भ्रमण किया गया तथा तत्काल मौके से ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गयी।

कर्नाटक ने बताया कि अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि बजट के अभाव में इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अवरूद्ध है।यदि धनराशि स्वीकृत हो जाती है तो तुरन्त कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।श्री कर्नाटक ने कहा कि जनता द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि लगातार यह कहकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं कि चौंसली कोसी मोटर मार्ग को बायपास बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। लेकिन जिस बदहाल स्थिति में यह मार्ग अभी है उससे स्पष्ट प्रदर्शित होता है कि जनप्रतिनिधि कोरी घोषणाओं से मात्र जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। कर्नाटक ने सरकार से मांग की है कि जनहित में अविलम्ब इस मोटर मार्ग को बायपास घोषित कर इस मार्ग का निर्माण करवाये जिससे कि समस्त क्षेत्रीय जनता सहित पर्यटकों को भी जाम से राहत मिल सके, और क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि यदि जनहित में प्रदेश सरकार ने घोषित सभी सड़कों एवं अर्धनिर्मित सड़कों का कार्य पूरा नहीं करवाया तो उन्हें प्रदेश सरकार एवं विभाग के खिलाफ उग्र आन्दोलन को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवं विभाग की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की चेतावनी के बाद हरकत में आया एन एच विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *