बागेश्वर… #ब्रेकिंग : विवाह समारोह में गया था स्कूल क्लर्क, दोस्त के साथ पी शराब और हो गई मौत, दोस्त भी गंभीर

बागेश्वर। विवाह समारोह में शामिल होने गए कपकोट(#kapkot) के चौड़ा गांव निवासी एक स्कूल क्लर्क की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है, जबकि दूसरे ग्रामीण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दावा किया गया है कि विवाह समारोह में दोनों की शराब पीने के बाद हालत बिगड़ी। सूचना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम (#post_mortem)कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने मौत का कारण जहरीली शराब बताया है।


चौड़ा निवासी परिजन महेंद्र प्रसाद ने बताया कि 51 साल के मंगला प्रसाद पुत्र रूप राम तथा कपिल पुत्र बालक सिंह एक शादी समारोह (#wedding_ceremony) में शामिल होने के लिए गए थे। बारात में शामिल होने से पहले दोनों ने ही एक साथ शराब पी। इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। साथ में गए अन्य बरातियों ने दोनों को साबुन का पानी भी पिलाया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

टनकपुर … #अपराध : किशोरी की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

इस दौरान मंगला प्रसाद की मौत हो गई और कपिल की हालत में सुधार हो गया। सूचना के बाद कपकोट पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। बुधवार को शव जिला मुख्यालय लाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

लोहाघाट … #रहस्यमयी : शादी में गए टेलर की संदिग्ध हालत में मौत

पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तहरीर तक नहीं आई है, अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से उसकी मौत हुई है। मृतक इंटर कॉलेज चौरा में क्लर्क के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

हल्द्वानी… #कर्मों का दंड :डिफेंस एकेडमी में पढ़ने आए छात्र से कुकर्म करने वाले दो युवकों को 20-20 साल की सजा

इससे पहले भी गांव में जहरीली शराब(#liqueur) पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। इधर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

उत्तराखंड… #कोरोना ब्रेकिंग : नैनीताल के रामनगर में कोरोना धमाका,आईआरबी बैलपड़ाव में 25 पुलिसकर्मी पाजिटिव मिले, प्रदेश में कुल 53 मामले सामने आए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *