उत्तराखंड… संडे इफेक्ट : दून—अल्मोड़ा—रूद्रप्रयाग में हालात चिंताजनक, प्रदेश में आज मिले 21 84 नए केस, 5 की मौत

देहरादून। कोरोना के नए संक्रमितों के साथ इस महामारी से हो रही मौतों के आंकड़ों में भी आज सुधार आया है। लेकिन चिंताजनक खबर अल्मोड़ा से आई है। यहां एक ही दिन में 322 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है। आज प्रदेश में कुल 2184 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां हम साफ कर दें कि यह संडे इफेक्ट भी हो सकता है। आज देहरादून जिले में ही पांच लोगों की मौतें हुई है। जबकि 2260 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त करके घर वापसी की है। अब प्रदेश में 30790 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा


आज देहरादून में 602 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया लेकिन अल्मोड़ा जिला अचानक बड़ी उछाल मार कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया, यहां 322 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

तीसरे स्थान पर रूद्रप्रयाग रहा, यहां 202 लोगों में कोरोना पाया गया है। हरिद्वार में 199 और यूएस नगर में 181 लोगों में महामारी के लक्षण पाए गए। नैनीताल में 95, उत्तरकाशी में 93, पिथौरागढ़ में 80,चमोली में 71, बागेश्वर में 64,टिहरी में 62 और चंपावत में 36 लोगों में कोरोना पाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


आज दून मेडिकल कालेज और प्रेमसुख् हास्पीटल देहरादून में 22 और कैलाश चिकित्सालस देहरादून में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। इस प्रकार देहरादून जिले में तीसरी लहर के दौरान अब तक 78 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में तीसरी लहर के दौरान 118 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

उत्तराखंड… भावना(त्मक) पांडे : हो गई हरदा से बात, अब भावना करेंगी हरदा का प्रचार, लेकिन संध्या के लिए बोली यह बात…और मोहन बिष्ट के लिए ये आडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *