बद्दी… #स्पीड का असर : तेज रफ्तार बाईक स्पीड ब्रेकर पर उछली, पीछे बैठी महिला की गिरने से मौत
बद्दी (हिमाचल)। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सनसिटी बाईपास रोड़ पर एक स्पीड़ ब्रेकर पर हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला को पीजीआई के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज हुई एक घटना में सनसिटी बाईपास से गुजर रेही एक तेज रफ्तर बाइक स्पीड ब्रेकर पर उछल गई। इससे बाईक की पीछे बैठी महिला को सिर पर गंभीर चोटें आईं। ईएसआई अस्पताल काठा में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को पीजीआई रेफर किया गया। जहां पर जख्मों के ताब को न सहते हुए महिला ने दम तोड़ दिया।
काली कमाई…#रामनगर : पुलिस ने अलग—अलग स्थानों से तीन नशा तस्कर गिरफ्तार किए
पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस थाना बद्दी में दर्ज बयान में चतरपुर, तहसील शाहबाद, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी शोक कुमार ने बताया कि वह सझाड़माजरी स्थित गोपाल लाईफ साईंस कंपनी में कार्यरत है। रविवार को उसका बहनोई मुन्ना लाल व बहन कमला देवी इससे मिलने आए थे।
दैनिक कोरोना अपडेट…#देहरादून : दो जिलोें में मात्र तीन कोरोना पॉजिटिव मिले
शाम के समय जब लोग अपनी मोटर साइकिल नंबर यूपी-38एस-7999 पर सवार होकर जीरकपुर पंजाब जा रहे थे। पीछे—पीछे अपने मोटर साइकिल पर सवार होकर बद्दी के लिए जा रहा था। करीबन 4.45 पर सनसिटी रोड़ पर स्पीड ब्रेकर पर जीजा की बाईक तेज रफ्तारी में होने के कारण उछल गई। जंप लगने के कारण इसकी बहन कमला नीचे गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए ईएसआई मॉडल अस्पताल काठा ले जाया गया।
हल्द्वानी… #अलर्ट : नैनीताल जिले में कहीं भी सफर पर निकल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।पीजीआई में इसकी बहन ने दम तोड़ दिया। यह हादसा मुन्ना लाल निवासी गांव चंदोसी, जिला सम्भल उत्तर प्रदेश द्वारा तेज रफ्तारी में बाईक चलाने के कारण हुआ।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।