हल्द्वानी… #अलर्ट : नैनीताल जिले में कहीं भी सफर पर निकल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है

हल्द्वानी। 24 घंटे पहले जारी बारिश फिलहाल रूकने का नाम नहीं ले रही है। कुमाऊं भर में नदी नाले उफान पर हैं। पुलिस ने देर सायं मजबूरीवश यात्रा करने वालों के लिए वस्तुस्थिति जारी की है।

इसके तहत रूसी बाईपास और कालाढुंगी रोड में अत्यधिक वर्षा होने से नालों का पानी मार्ग में आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरूद्ध है। वीरभट्टी के पास अत्यधिक मात्रा में मलबा आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है। खैरना के पास मलबा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरूद्ध है।

उत्तराखंड…#कोविड प्रतिबंध : सरकार ने कोविड कर्फ्यू की जगह लॉन्च किया कोविड प्रतिबंध, कल सुबह से एक महीने तक पढ़िये क्या हैं नए नियम

विनायक पदमपुर भीमताल में मलबा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है। राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में गर्जिया चौकी से आगे मोहान के बीच में पनोद व धनगढ़ी के नालें उफान में होने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बाधित है। कॉर्बेट रामनगर के पास मलबा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है। विनायक मार्ग पदमपुरी भीमताल के पास मलबा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरूद्ध है।

करनी का फल…#चंडीगढ़ : रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में राम रहीम समेत पांचों दोषियों को उम्रकैद की सजा

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज: संदीप सांख्यान मिले बस दुर्घटना के घायलों से, दुख जताया


उपरोक्त मार्गों से आने वाले सभी यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें। किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आस-पास ना रूके। यातायात पूर्ण रूप से सुचारू होने पर नैनीताल पुलिस के द्वारा आपको यथासमय से अवगत कराया जायेगा।

पुलिस के समस्त अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं। हो सकता है आपके काम आएं।


1- श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल।- 9411112712- 05942-235730,235586,05946-220740
2- श्री हरीश वर्मा पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात नैनीताल। 9411110152- 05942-235730,
3- डॉ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी। 9411112743- 05946-221538
4- श्री सर्वेश पवांर सहायक पुलिस अधीक्षक/, क्षेत्राधिकारी लालकुआ- 9411112088- 05942-235730
5- श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी भवाली /पुलिस लाईन नैनीताल।- 9411112757
6- श्री संन्दीप नेगी , क्षेत्राधिकारी नैनीताल- 9411112087- 05942-235730
7- श्री शान्तुन पाराशर, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी- 9411112741- 05946-220797
8- श्री बलजीत सिंह भाकुनी ,क्षेत्राधिकारी रामनगर- 9411112097- 05947-254673
9- श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय/यातायात नैनीताल- 8077463606
10- श्री संजीवा कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल- 9411113485
11- श्री विजय थापा , मुख्य सुरक्षा अधिकारी हाईकोर्ट नैनीताल- 9837146922
12- श्री महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल- 9411112999
13- श्री संजीव तिवारी प्रभारी निरीक्षक एलआईयू नैनीताल- 9412354319- 05942-237515,231950
14- श्री प्रीतम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल 9411112869- 05942-23424
15- श्री रोहताश सागर, थानाध्यक्ष तल्लीताल- 9411112870- 05942-236470
16- श्री अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली- 9411112990- 05942-220023
17- श्री रमेश बोरा थानाध्यक्ष भीमताल- 9411112872- 05942-247044
18- श्री मुहम्मद आसिफ खॉ थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर- 9411112871- 05942-286178
19- श्री बलवन्त कम्बोज थानाध्यक्ष बेतालघाट- 9411112880- 05942-241918
20- श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूॅगी- 9411112875- 05942-242233
21- श्री आशुतोश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर- 9411112876- 05947-251343
22- श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुऑ- 9411112873- 05945-268036
23- श्री अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी- 9411112877- 05946-284329
24- श्री कविन्द्र शर्मा थानाध्यक्ष मुखानी- 9411116271- 05946-260755
25- श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष वनभूलपुरा- 9411110396- 05946-255100
26- श्री विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम- 9411112879- 05946-266744
27- श्री हरेन्द्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया 9411112878- 05945-243400
28- उ0नि0 श्री कमल कोरंगा प्रभारी सीपीयू हल्द्वानी- 9634665006
29- श्रीमती लता बिष्ट प्रभारी महिला हेल्प/एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी- 9639159999
31- श्री सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक एसओजी नैनीताल- 7906070469
32- श्री राकेश महरा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी/लालकुआं- 9412923840
33- श्री आदेश चौहान प्रभारी निरीक्षक यातायात रामनगर/नैनीताल- 9411502865
34- श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक साईबर सेल हल्द्वानी- 9756231935
35- श्री नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी/म0सैल/वि0जॉच प्रकोष्ठ/सम्मन सैल/शिकायत प्रकोष्ठ- 9458113693
36- फायर स्टेशन नैनीताल- 9411113504
37- फायर स्टेशन हल्द्वानी- 9411113503
38- फायर स्टेशन रामनगर- 9411113502

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के एक और सांसद का निधन, कुछ दिन पहले ही राजनीति से लिया था संन्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *