पूरे हिमाचल ने अंधड़ ने हिला डाला, हर जिले में हुआ नुकसान, पेड़ उखड़े मकान- वाहन दबे, फसलें बर्बाद
शिमला/ कांगड़ा। प्रदेश में आज तड़के आए अंधड़ व बारिश ने अच्छा खास नुकसान पहुंचाया है। पेड़ जड़ से उखड़, सड़कों पर होर्डिंग्स बिखरे पड़े हैं और मकानों के पर से छते उखड़ने के कारण घर क्षतिग्रस्त हो गए। सड़कों पर पेड़ गिरने से वाहन पेड़ों के नीचे दब गए।
कांगड़ा में नगर निगम के वार्ड नंबर 17 खनियारा में बिजली की तारों पर पेड़ गिरने से करीब तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली कटी रही। इंद्रुनाग मंदिर के तहत छिंज मेले के दौरान कुछ दुकानों के उखड़ गए। कुल्लू जिले की सैंज घाटी में भारी बारिश के कारण न्यूली शेंशर सड़क बंद हो गई । बारिश के कारण बड़ा पेड़ सड़क में आकर गिरा। इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। पेड़ गिरने से एचटी लाइन भी टूटी। एचटी लाइन टूटने से बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है।
हमीरपुर में अंधड़ से काफी नुकसान हुआ है। बिझड़ी में एक मकान के बाहर खड़ा आम का पेड़ दीवार पर गिरा और दीवार टूट कर नजदीक खड़ी गाड़ी पर जा गिरी। कसबाड गांव निवासी कार मालिक पवन कुमार का वाहन इस हादसे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
नाहन की पुलिस पुलिस कालोनी में एक पुराना पेड़ तूफान के कारण गिर गया। इस दौरान पेड़ के नीचे खड़ी पुलिस कर्मियों की करीब आठ गाड़ियां दब गईं। इनमें से कुछ गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं जबकि अन्यों को आंशिक नुकसान हुआ है।
ऊना जनपद की संतोषगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच में एक परिवार की छत से जुड़े लोहेनुमा पत्तरों से आसपड़ोस के तीन घरों को नुकसान पहुंचा है। संतोषगढ़ के वार्ड पांच निवासी राममूर्ति के घर की छत से जुड़ा शेड खंभों सहित उड़कर साथ लगते दो घरों के लिए भी बड़े नुकसान का कारण बन गया।