उत्तराखंड…नरभक्षी : देर रात बाजार से घर जा रहा था ग्रामीण, गुलदार ने माार डाला

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के ब्रह्मखाल इलाके के बदाली गांव में एक व्यक्ति को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। जानकारी के अनुसार बीती रात बदाली गांव निवासी मगनू ब्रह्मखाल बाजार से देर रात को अपने घर की ओर जा रहा था।

इसी दौरान अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया। इसके बाद रविवार को सुबह लोगों को मगनू का शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि छह माह से यह गुलदार इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ है।

ब्रेकिंग… 19 साल का छात्र कट्टा कनपटी पर रखकर ले रहा था सेल्फी, मोबाइल का बटन क्लिक होने के बजाए दब गया बंदूक का ट्रिगर, उड़ गए परखच्चे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

कई बार आने-जाने वाले दुपहिया वाहनों पर गुलदार झपट चुका है। साथ ही कई पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने डीएम से लेकर वन विभाग तक कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर गोली मारने के आदेश जारी करने की मांग की है। फिलहाल गुलदार के आंतक से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

उत्तराखंड…महामारी : सूबे में दम तोड़ने लगा है कोरोना, आज मिले 14 नए केस, 30 की घर वापसी, अब 361 एक्टिव केस बचे प्रदेश में


उधर, मगनू के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गुलदार के हमले में मौत की सूचना के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। लोगों का कहना है कि जब तक वन विभाग और प्रशासन गुलदार के आतंक से निजात दिलाने को लिखित आश्वासन नहीं देते, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

सितारगंज…अपराध : तमंचे के साथ बदमाश गिरफ्तार


उधर डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने कहा है कि ब्रह्मखाल क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विभाग की ओर से गुलदार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *