ब्रेकिंग… 19 साल का छात्र कट्टा कनपटी पर रखकर ले रहा था सेल्फी, मोबाइल का बटन क्लिक होने के बजाए दब गया बंदूक का ट्रिगर, उड़ गए परखच्चे

धौलपुर (राजस्थान)। राजस्थान के धौलपुर में एक कॉलेज स्टूडेंट की सेल्फी लेने की कोशिश में जान चली गई। दरअसल देसी कट्टा कनपटी पर लगाने के बाद उसने जैसे ही मोबाइल कैमरे का बटन क्लिक करना चाहा गलती से उसके दूसरे हाथ में पकड़े गए कट्टे के ट्रिगर दब गया। और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। मृतक के परिजन गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की कोशिश में थे, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने पहुंच कर परिवार से डेड बॉडी जब्त कर ली।


मिल रही जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के उमरेह गांव में रामबिलास मीणा का बेटा सचिन मीणा (19) रविवार सुबह घर के नजदीक खेत में अवैध देसी बंदूक (कट‌्टा) के साथ सेल्फी ले रहा था। इस दौरान मोबाइल पर क्लिक होने की बजाए दूसरे हाथ में मौजूद देसी बंदूक का ट्रिगर दब गया। सिर पर लगे कट‌्टे के फायर होते ही उसके सिर के चीथड़े उड़ गए।

राजनीति…कांग्रेस में फिर उठी बदलाव की मांग, क्या आज होने वाली बैठक में होगा कोई बड़ा ऐलान

डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित करने के बाद उसके परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए ही डेड बॉडी को ले जाने लगे। लेकिन पुलिस को इस घटना की सूचना मिल गई और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।

सितारगंज…हादसा : बेटी के साथ अपनी ससुराल जा रहे व्यक्ति की बाइक से हुआ हादसा,एक की मौत, चोरगलिया निवासी दो व्यक्तियों समेत तीन घायल

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां यूकेडी नेता की कार को युवक ने कर दिया आग के हवाले, सीसीटीवी में कैद, केस दर्ज

थाना प्रभारी योगेंद्र राजावत ने बताया कि परिजनों ने सेल्फी खींचने के चक्कर में युवक की मौत होने की जानकारी दी है। फिलहाल जांच की जा रही है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियार को लेकर भी पुलिस जांच करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग : सरकारी नौकरी न मिलने से इंजीनियर युवक ने नानी के घर फंदा लगाकर की दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *