शिमला न्यूज: 13.79 किलोमीटर लंबे रोपवे को बनाने का रास्ता साफ, एनडीबी ने दी अग्रिम टेंडर की मंजूरी
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 1734.40 करोड़ की लागत से दुनिया का दूसरा सबसे 13.79 किलोमीटर लंबे रोपवे को बनाने का रास्ता साफ हो गया है। न्यू डेवलपमेंट बैंक(एनडीबी) ने 1734 करोड़ की लागत से बनने वाले शिमला ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण को अग्रिम टेंडर लगाने की इजाजत दी है।
इससे अब शिमला रोपवे के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउट पर एक पोस्ट के जरिये दी। मुकेश ने लिखा कि 13.79 किलोमीटर दूरी वाला यह विश्व का दूसरा और भारत का पहला सबसे लंबा रोपवे होगा। यह 15 स्टेशनों को जोड़ने वाला 13.79 किलोमीटर लंबा रज्जु मार्ग बनेगा।