उत्तराखंड ब्रेकिंग: मौसम का रौद्र रूप, जलमग्न हुई कोटेश्वर महादेव गुफा, मसूरी में गिरा पुश्ता, थत्यूड़ बिजली घर में घुसा मलबा

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है। जिसके कारण प्रदेश में आपदा जैसे हालात हैं। ये हालात ऐसे समय पर हैं जब राज्य में चारधाम और कांवड़ यात्रा चल रही है। जिसके कारण पुलिस प्रशासन की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी की गई है। शनिवार को टिहरी जिले से नुकसान की खबरें आई। यहां बालगंगा नदी विकराल हो कर आगे बढ़ रही है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश, लैंडस्लाइड के कारण नुकसान की खबरें सामने आई हैं। अब तक बारिश के कारण 3 बॉर्डर और 2 नेशनल हाइवे के साथ ही 205 सड़के बंद हैं।

मानसून सीजन में अब तक नुकसान
पूरे प्रदेश में इस वक्त 205 सड़के बंद हैं। जिसमें से लोक निर्माण विभाग की 130 सड़कें, राष्ट्रीय राजमार्ग 2 और पीएमजीएसवाई की 73 सड़के मौजूद हैं। मानसून सीजन से हुए नुकसान की बात की जाये तो अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। 16 लोग घायल हो चुके हैं। संपत्तियों के नुकसान की बात की जाए तो अब तक कुल मिलाकर 648 घरों को नुकसान हुआ है। जिसमें से 10 घर पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं। सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी नुकसान हुआ है। 15 जून से अब तक 39 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है। इसके अलावा चार धाम यात्रा में अब तक 173 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में सड़कों की हालत
जिलों में बंद सड़कों की बात की जाए तो रुद्रप्रयाग जिले में 21 ग्रामीण सड़क, उत्तरकाशी जिले में 15 छोटी बड़ी सड़कें, नैनीताल जिले में 8 ग्रामीण सड़कें, बागेश्वर जिले में 21 सड़कें, देहरादून जिले में 32 सड़कें, पिथौरागढ़ जिले में तीन बॉर्डर रोड सहित दो राष्ट्रीय राजमार्ग को मिलाकर कुल 31 सड़कें, अल्मोड़ा जिले में पांच सड़कें, चंपावत जिले में 10 सड़कें, पौड़ी में आठ चमोली में 28 सड़कें, टिहरी में 31 सड़कें, उधम सिंह नगर में भी दो सड़कें बारिश के चलते अवरुद्ध हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

मसूरी में भरभराकर गिरा पुश्ता
पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मसूरी के काले स्कूल के पास एक बार फिर से दोपहर को भूस्खलन हुआ। जिससे माकान का पुश्ता भरभराकर गिर गया। जिसकी चपेट में एक झुग्गी आ गई। झुग्गी में रह रहे 6 लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मलबा गिरने से सड़क मार्ग भी बंद हो गया। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग, मसूरी पुलिस मौके पर पहुंचे। घटना में किसी प्रकार की जननी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

थत्यूड़ बिजली घर में घुसा मलबा, विद्युत आपूर्ति ठप्प
भारी बारिश के चलते टिहरी जनपद के जौनपुर विकास खण्ड मुख्यालय थत्यूड़ में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन में चट्टानी मलवा आने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिससे जौनपुर के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। मलबा सड़क पर आ जाने के कारण थत्यूड़ देहरादून चम्बा मसुरी मोटर मार्ग भी बन्द हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *