इलैक्ट्रिक स्कूटर में फिर लगी आग, इलैक्ट्रिक व्हीकल बाजार में हड़कंप

नई दिल्ली। भारत में पिछले एक महीने में ई-स्कूटरों में आग लगने के 7 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में ई-स्कूटरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। देश में कई स्टार्टअप ई-स्कूटर के बाजार में अपने टू-व्हीलर बेच रहे हैं। आंध्र प्रदेश में 23 अप्रैल को इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में धमाके के बाद फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई।


ई-स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और ग्राहकों के मन में इन्हें लेकर शंकाएं पैदा होने लगी हैं। आग लगने की घटना सिर्फ एक कंपनी में ही नहीं, बल्कि ओला, ओकीनावा, बूम मोटर्स, जितेंद्र इलेक्ट्रिक और प्योर कंपनियों के ई-स्कूटरों में हो चुकी है। इसके चलते ओला और ओकीनावा जैसी कंपनियों ने अपने ई-स्कूटर को वापस मंगाया है।

अंतरराष्ट्रीय… सिंगापुर सरकार ने नहीं किया रहम, भारतीय को दी गई फांसी

सबसे पहली घटना 25 मार्च को तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में सामने आई। यहां ओकीनावा (Okinawa) कंपनी के ई-स्कूटर को रात में चार्जिंग के लिए छोड़ देने के बाद अचानक उसमें आग लग गई। इससे एक 45 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 13 वर्षीय बेटी की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया।

मनोरंजन… नेटफ्लिक्स पर आने वाला है चांद, देखने के लिए हो जाएं तैयार

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला


दूसरी घटना 26 मार्च को पुणे में हुई, जहां ओला के S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लग गई, इसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था। ओला S1 प्रो को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था।
तीसरी घटना 28 मार्च को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के मणप्पराई में हुई, जहां ओकीनावा के ई-स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई।

यह भी पढ़ें 👉  हे भगवान…कोटा में नीट की तैयारी कर रहे रोहतक के छात्र ने लगाई फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उत्तराखंड…कोरोना : आज सामने आए 24 नए मरीज, दून में 18, नैनीताल में 3, चमोली में 2 और पौड़ी में एक रोगी मिला


चौथी घटना 30 मार्च को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुई, जहां हैदराबाद के स्टार्टअप प्योर के लाल रंग के ई-स्कूटर में आग लगने की घटना घटी।
पांचवीं घटना 9 अप्रैल को नासिक में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई। इससे इसमें रखे 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर राख हो गए। नासिक स्थित EV फर्म जितेंद्र इलेक्ट्रिक ने कहा है कि वह घटना की जांच कर रही है।
छठी घटना 20 अप्रैल को तेलंगाना के निजामाबाद जिले की है। यहां प्योर के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।

यह भी पढ़ें 👉  घर के आगे पड़ा मिला निजी कर्मचारी का शव

सितारगंज…उपलब्धि : अब अनिलदीप ने शरबती और खापली प्रजाति के गेहूं उगाकर जमाया सिक्का


सातवीं घटना 23 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुई। यहां पर 40 वर्षीय कोटाकोंडा शिव कुमार ने एक दिन पहले 22 अप्रैल को बूम मोटर्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदी थी और उसने अपने कमरे में चार्जिंग के लिए लगाया था। चार्जिंग के दौरान बैटरी में विस्फोट हो गया। इस हादसे में गंभीर रूप से जलने और दम घुटने से उनकी मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *