उत्तराखंड…हे भगवान : सिपाही की बीवी ने फायर ब्रिगेड में भर्ती होने के लिए अपनी जगह दौड़ा दी कोई अन्य युवती, लंबी कूद से पहले ही खुल गया भेद, पति निलंबित, केस दर्ज

हरिद्वार। उत्तराखंड में इन दिनों पुलिस और दमकल विभागों में भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता की प्रकिया चल रही है। हर रोज हजारों की संख्या में बेरोजगार युवक युवतियां अपने भाग्य को संवारने के लिए इस प्रकियां में हिस्सा ले रहे हें। ऐसे में हरिद्वार से ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

दरअसल हरिद्वार पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस के जवान की पत्नी ने भी दमकल विभाग में भर्ती के लिए आवेदन किया। वह शारीरिक दक्षता में शामिल भी हुई लेकिन यहां वह खेल कर गईं उसने अपनी जगह किसी दूसरी लड़की को भेज दिया। माला पकड़ में तब आया जब असली युवती आखिरी दौड़ में शामिल होने के लिए स्वयं ही पहुंच गई।

हल्द्वानी…भुजियाघाट में नहाने गए हल्दूपोखरा के युवक की डूबने से मौत

​इस पूरी गफलत को टोली इंचार्ज गुरमीत सिंह ने ताड़ लिया। उन्होंने घटना की जानकारी भर्ती परीक्षक सीओ निहारिका सेमवाल को दी और उन्होंने इस घटना से एसएसपी हरिद्वार डाक्टर योगेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी महिला पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की पत्नी है। खबर आ रही है कि आरोपी महिला के पति को भी मामले की छानबीन होने तक निलंबित कर दिया गया है। सिडकुल थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हल्द्वानी…अच्छी खबर: ठंडी सड़क में 27 मई से शुरू होगा नहर कवरिंग कर पार्किंग का निर्माण

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ में सड़क हादसा, हिमाचल की युवती समेत दो की मौत


मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में इन दिनों दमकल विभाग में फायरमैन पद के लिए भर्ती प्रकिया चल रही है। इसी क्रम में शारीरिक दक्षता की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की अलग अलग टोलियां बना कर उनकी शारीरिक दक्षता मापी जा रही है। इसी टोली नंबर 6 में एक महिला अभ्यर्थी ने लंबी कूद और दौड़ की प्रारभिंक परीक्षाएं पास कर ली। जब टोली इंचार्ज गुरमीत सिंह उन्हें अगले चरण के लिए लेकर गए तो उन्हें पहली अभ्यर्थी पर कुछ संदेह हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मार कर हत्या! डल्ला-लखबीर गैंग ने ली जिम्मेदारी

उत्तराखंड…अनोखा विवाह: विदेशी जोड़े ने लिए गंगोत्री धाम में हिंदू रीति रिवाज से 7 फेरे

उनका कहना है कि इससे पहले जब उन्होंने एक नंबर की अभ्यर्थी के हस्ताक्षर करवाए थे तो किसी दूसरी लड़की ने साइन किए थे जबकि दोनों का नाम एक ही था। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने मामला परीक्षक निहारिका सेमवाल के मान में डाला। इस पूरे प्रकरण की वीडिरूोग्राफी भी हो रही थी। सीओ ने भ्ज्ञी संदेह को स्पष्ट किया और युवती को एक तरफ खड़ा कर दिया। पूछताछ में पता चला कि उसका पति हरिद्वार पुलिस लाइन में ही तैनात है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : ढाई वर्ष में सूबे से 893 महिलायें, और 82 बालिकायें गायब

उत्तराखंड…बाप रे : चोरी के शक में चौकी प्रभारी ने महिला को पीट-पीट कर किया अधमरा, सस्पेंड

इसके बाद सीओ ने मामले से एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया और उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। कल शाम सिडकुल पुलिस थाने में टोली इंचार्ज गुरमीत सिंह ने इस मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया।

कुमाऊं…ये क्या : लिया था कार का लोन, खरीद ली मोटर साईकिल, ऑटोमोबाइल प्रबंध निदेशक सहित चार पर केस

पकड़ी गई युवती से पूछताछ की जा रही है कि उसके स्थान पर दौड़ व लंबी कूद में हिस्सा लेने वाली युवती कौन थी। इस बीच खबर आ रही है कि एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात युवती के पति को जांच प्रकिया पूरी होने तक निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *