सोलन ब्रेकिंग : आईटीआई के पास नवयुवक ने कमरे के बाहर बरामदे में दुपट्टे से लटक कर दी जान, मानसिक दवाब बताया जा रहा कारण

सोलन। राजकीय आईटीआई सोलन के पास एक धार्मिक भवन में किराये के कमरे में रहने वाले एक 21 वर्षीय नवयुवक ने कमरे के बाहर बरामदे में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे डाली। नवयुवक सिरमौर के कमरऊ क्षेत्र का रहने वाला था। वह रोजगार की तलाश में सोलन आया था और कुछ दिनों से देऊघाट में एक पंक्चर की दुकान पर काम सीख रहा था। फिलहाल मृतक के परिजनों ने भी इस मामले में किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने मृतक का बिसरा संरक्षित कर लिया है।


सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सिटी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि राजकीय आईटीआई सोलन के पास एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसे एम्बुलैस के द्वारा सोलन ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम तुरन्त क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची, जहां पर एक युवक आपातकालीन कक्ष में बैड पर पड़ा मिला, बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था । उसके गले में एक सफेद रंग का दुप्पटा लिपटा हुआ था। तस्दीक करने पर उक्त युवक क शिनाख्त सिरमौर जनपद के कमरऊ तहसील के टटियाना गांव निवासी 21 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई। जांच करने पर उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हमीरपुर ब्रेकिंग: आतंकियों के साथ एनकाउंटर में हिमाचल का लाल शहीद


पुलिस ने गवाहों के बयान कलमबद्ध किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ताल में पुलिस को पता चला कि पंकज 10—15 दिन पहले ही काम की तलाश में सोलन आया था। जो देऊघाट में टायर पंक्चर की दुकान में काम सीख रहा था और आईटीआई के समीप किराये के कमरा में रहता था। आज सुबह अपने रूम में जा रहे एक व्यक्ति ने उसे अपने कमरा के बाहर बरामदे में एक सरिये से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ देख अपने भाई और अन्य पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश ही बारिश: कुमाऊं में मलबे में दबने और नदी-नालों में बहने से पांच लोगों की मौत, प्रदेश में 324 सड़कें बंद

इन लोगों ने उक्त युवक को फंदे से उतारकर उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया। वहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक के परिजनों को सूचित करके उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन बुलाया गया। उसके उपरान्त मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा मृतक के विसरे को प्रीजर्व करवाकर जुन्गा लैब भेज दिया गया। मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के परिजनों ने उसकी मृत्यु पर कोई भी शक जाहिर नहीं किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : शहर में तनाव पैदा करने पर कुशल जेठी, मुकेश शर्मा,भूपेंद्र ठाकुर आशीष पर केस, शेष की पहचान जारी


एसपी ने बताया कि अभी तक की जांच में पायया गया है कि पंकज ने मानसिक दबाव के कारण आत्म हत्या की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *