सोलन ब्रेकिंग : युवक ने स्वयं रची अपने ही अपहरण की साजिश, पुलिस ने कुछ ही घंटों कर दिया भंडाफोड़

सोलन। कारोबार में चल रही मंदी की मार से परेशान कथेड़ बाईपास निवासी एक युवक ने शूलिनी मेले में निकलने के नाम पर स्वयं ही अपने अपहरण की साजिश रख डाली, उसने अपने दोस्त को व्हाट्सअप पर मैसे भेजकर अपने पिता से एक लाख रुपये की फिरौती की मांग भी कर डाली। लेकिन सोलन पुलिस उससे भी दो हाथ आगे निकली और रातों रात हरियाणा के शाहपुर से उसकी बरामदगी करके पूरे प्रकरण का भंडाफोड़ कर दिया।


सोलन के एसपी गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कथेड़ बाइपास निवासी अभय गोयल ने सोलन के सदर पुलिस थाने में 23 जून की रात तहरीर सौंपी कि 23 जून की शाम लगभग 6.30 बजे उसका भाई अमन गोयल शूलिनी मेले में जाने के लिए सोलन के लिए निकला था।

यह भी पढ़ें 👉  क्यों हो रहा है बिजली महादेव रोपवे का विरोध, कंगना ने भी अपनी ही सरकार के प्रोजेक्ट पर लोगों का दिया साथ

कुछ देर बाद उसके मोबाइल फोन से उसके दोस्त को व्हाट्सअप मैसेज प्राप्त हुआ कि वह अमन गोयल के पिता को बतला दे कि अमन उनके पास है। एक घण्टे बाद वह फिर मैसेज करेगा। तब तक एक लाख रुपये 1 लाख रुपये का इंतजाम कर ले।

मैसेज में पुलिस को इसकी जानकारी न देने के लिए भी चेताया गया था। व्हाट्सअप पर अम का एक फोटो भी भेजा गया था जिसमें अमन बेरुध पड़ा दिख रहा था।


अभय ने बताया कि अमन बेकरी की दुकान करता है। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज जांचे गए। अमन के मोबाईल और कनेक्शंस की तकनीकी जाँच की गई। इसके आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन से एक पुलिस टीम का गठन करके इसकी लोकेशन का पता लगाकर तुरंत रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज: 1800 रुपए प्रति पेटी बिका रॉयल सेब,दामों में ₹300 तक की गिरावट से बागवान मायूस

पुलिस टीम ने अमन गोयल को हरियाणा क्षेत्र के शाहपुर स्थित एक गुरुद्वारे के पास सड़क से अकेले ही बरामद कर लिया। किया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल की पुलिस पूदताछ में अमन ने बताया कि उसका बेकरी का काम है। यह धंधा कुछ खास नहीं चल रहा है। इसके अलावा परिवार में भी उसका मन मुटाव चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  APL परिवारों के लिए खुशखबरी: राशन की मात्रा में नहीं होगी कटौती; अक्टूबर माह में इतना मिलेगा चावल और आटा

इसी वजह से वह परेशान होकर घर से चला गया था। उसे पैसों की भी सख्त जरूरत थी। सभी परिस्थितियों से तंग आकर उसने अपने परिवार से पैसे ऐंठने के लिए अपने ही अपहरण क सालजश रची।

वह अकेले ही बस द्वारा कालका पहुंचा तथा इसने कालका बस स्टैण्ड में बने वाशरूम में सेल्फी के माध्यम से अपनी फोटो ली। यह फोटो उसने अपने नम्बर से अपने दोस्त को भेजी। उसके बाद वह बस में बैठकर शाहपुर पहुंचा।


गौरव सिंह ने बताया कि अमन गोयल के विरूद्ध अपने अपहरण की झूठी साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *