पायल निकला आजम : उत्तराखंड के इस कस्बे के एक लड़के ने यूपी के युवक को लड़की बन कर प्रेम जाल में फंसाया और मिलने बुलाया, बाकी तीन ने लूट ली बाइक

काशीपुर। शेयर चेट पर मुरादाबाद के युवक को प्रेम जाल में फंसाने का काम भले ही लड़की करे लेकिन एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश बुलाकर सुनसान जगह पर उसे सुनसान जगह पर लूटने का काम लड़की नहीं लड़के ही कर सकते हैं। लेकिन हम आपसे कहें कि यह दोनों काम लड़कों ने ही किए तो आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा… आप मानें न मनो यह सच है और हुआ भी उत्तराखंड के काशीपुर में। जी हां इस पूरे लूट कांड में किसी लड़की की कोई भूमिका नहीं थी। यह ​चार लड़कों का काम था और वे अब अपने सही ठिकाने पहुंच चुके हैं यानी जेल।
मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि मौ इकराम पुत्र अलीमुद्​दीन ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ने अपने मोबाइल पर शेयर चेट एप पर एक युवती का नंबर मिला। इस दौरान वाट्सएप के जरिये मैसेज आने लगे। इसके बाद वह युवती से वाट्सएप पर ही चैटिंग करने लगा इस दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील होती गई। युवती ने उसे बताया कि वह काशीपुर में एक बड़ी कंपनी में कार्यरत है और उसे मिलने मिलने की इच्छा जताई। युवती से मिलने के लिए मंगलवार को युवक इकराम अपने तेहरे भाई आजम के साथ काशीपुर आ पहुंचा, इस दौरान चैट के जरिये इकराम युवती के संपर्क में था, आइजीएल कंपनी के पास से एक सड़क की तरफ उसे मोड़ने के लिए बोला और एक सुनसान जगह पर रूकने को कहा। तकरीबन 10 मिनट बाद उसी जगह पर बाइक से तीन युवक पहुंचे और उन्होंने इकराम काे इस इलाके में कहां घूमने की बात पूछी और उसके बाद उसपर हमला बोलते हुए बाइक की चाभी निकाल ली। इस दौरान उन युवकों ने धमकी देते हुए इकराम और उसके भाई को भागने काे कहा और वहां से तीनों बाइक लूट कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
एएसपी अक्षय प्रह्लाद कोडे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने सबसे पहले पूरे रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। इस दौरान जिस फोन नंबर का इस्तेमाल किया गया उसका सीडीआर और कॉल डिटेल के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि जो युवती पायल के नाम पर इकराम से बातचीत ओर चैटिंग हो रही थी वह नंबर एक युवक चला रहा है जिसका नाम आजम रजा पुत्र लियाकत निवासी आलू फार्म हैं। मामले में इनपुट मिलते ही पुलिस ने इनकी तलाश तेज कर दी। इस दौरान खोकरा मंदिर के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अर्जुन पुत्र गुड्डू निवासी खड़गपुरा, आकाश पुत्र महेन्द्र खड़गपुर देवीपुरा, आजम रजा पुत्र लियाकत मिंया आलू फार्म व एक किशोर को गिरफ्तार किया गया। मामले में पूछताछ के बाद चारों की कब्जे से लूटी गई मोटर साइकिल बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *