कोरोना इन उत्तराखंड : फिर बढ़ा संक्रमितों को ग्राफ, 353 में दिखे महामारी के लक्षण, 6 की मौत, 398 की घर वापसी, अल्मोड़ा, पौड़ी, पिथौरागढ़ टिहरी और उत्तरकाशी में 20+ मामले मिले
देहरादून। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 353 ने मरीज मिले हैं। जबकि आज छह कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। वही आज राज्य में 398 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। इस तरह अब भी 3572 लोग विभिन्न कोविड- सेंटर में अपना इलाज करा रहे हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में दो, चमोली में नौ, चंपावत में 7, देहरादून में 75, हरिद्वार में 94, नैनीताल में 30, पौड़ी गढ़वाल में 27, पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग में 15, टिहरी गढ़वाल में 20, उधम सिंह नगर में 10 तथा उत्तरकाशी में आज 20 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं।
अब तक प्रदेश में कुल 335802 लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जबकि अब तक 6997 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हो चुकी है।