सोलन ब्रेकिंग : सास को कुत्ते से कटवाने के मामले में आया ट्विस्ट, बहू ने घटना के बाद बुलाया था पुलिस को, पुलिस की रिपोर्ट भी सास के खिलाफ!

सोलन। बहू द्वारा सास पर कुत्ता छोड़ने के मामले में अब ट्विस्ट आ गया है। भाजपा की महिला नेत्री द्वारा सत्यमेव जयते को उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में पुलिस के रोजनामचे की वह प्रति भी शामिल है। जिसमें आठ जून को घटना के बाद महिला नेत्री की सूचना पर पुलिस की टीम एक हेड कांस्टेबल और एक महिला आरक्षी महिला नेत्री के आवास यानी घटना स्थल पर गए थे।

वापसी में इस रोजनामचे में पुलिस ने घटना का विवरण भी लिखा है। पुलिस कर्मियों ने ब्यौरा देते हुए लिखा है कि जब पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची तो शिकायतकर्ता भाजपा नेत्री के कमरे के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी थी। जिसे महिला आरक्षी ने खोला। शिकायतकर्ता भाजपा नेत्री ने पुलिस को बताया कि वह मकान के सबसे ऊपरी मंजिल के दो कमरों में अपने बेटे के साथ रहती है। उनके पति उनके साथ नहीं रहते। वे गांव में रहते ​हैं। पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने उन्हें बताया था कि उसकी सास की उसके साथ नहीं बनती है। इससे पहले उसकी सास ने उसके खिलाफ मारपीट की शिकायत पुलिस को दी थी उसके बाद उसने भी अपनी सास के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था जो अभी सोलन न्यायालय में विचाराधीन है।

आ गई तारीख / फिर जंग का मैदान बनेगा हिमाचल

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि आठ जून की सुबह उसकी सास निचली मंजिल से ऊपरी मंजिल पर आई और छत पर रखी पानी की टंकियों को चेक करने लगी। इसके बाद उसकी सास ने उसके कमरे का दरवाजा बाहर से पटकना शुरू कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया था कि वह जानती थी उसकी सास लड़ाई की नियत से उसके कमरे में घुसना चाहती है। उसके दरवाजा न खोलने पर उसकी सास जोर जोर से चिल्लाने लगी। उस समय कमरे के बाहर उसका पालतू कुत्ता भी मौजूद थी। शोर सुनकर कुत्ते ने उसकी सास के ऊपर छलांग लगा दी। जिसके नाखुनों से उसकी सास के बाजुओं पर खरोंच आईं।

पुलिस पूछताछ कर ह रही थी कि उसी समय महिला नेत्री की सास उसके कमरे में आकर बैठ गई और जोर जोर से चिल्लाते हुए उसे व उसके बेटे के यहां से जाने के लिए कहने लगी। काफी समझाने बुझाने के बाद भी वृद्धा चुप नहीं हुई। वह बहू और उसके बेटे को घर से बाहर न निकलने की स्थिति में आत्महत्या करने की धमकियां भी देने लगी। पुलिस ने जैसे तैसे महिला की सास को समझा कर शांत किया और उनसे मेडिकल कराने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया।

हिमाचल में तीन विस उपचुनाव : मरे हुए सांपों को तो गले में नहीं डाल लिया भाजपा ने

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

पुलिस दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की हिदायत देते अदालत के निर्णय की प्रतिक्षा करने के लिए भी कहा गया। पुलिस घटना स्थाल से लौट आई लेकिन कुछ देर बाद सोलन के सदर थाने में महिला की सास का फोन आया और एक वीडियो क्लिप भी भेजी गई। इस रिपोर्ट में पुलिसकर्मियों ने लिखा है कि महिला के सास द्वारा वीडियो में और फोन पर सदर पुलिस थाने को दिया गया मारपीट आदि विवरण भी सरासर झूठ है। इसके बावजूद पुलिस ने वृद्धा से उनका मेडिकल कराने के लिए दोबारा से पुलिस भेजने के बारे में पूछा तो उन्होंने मेडिकल कराने में आनाकानी की और स्वयं आकर रिपोर्ट देने की बात की थी।
भाजपा नेत्री ने कुछ वीडियो भी सत्यमेव जयते.कॉम को उपलब्ध कराए है। जिनमें दोनों के बीच गर्मीगर्मी होती तो दिख रही है लेकिन कुत्ते के हमले वाली घटना नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

हिंदुस्तान से नहीं असल में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से अलग हुआ पाकिस्तान I SJ TV I Satymev Jayte

दूसरी ओर एक व्हाट्सअप ग्रुप पर एक सेवा निवृत्त कर्मचारी द्वारा महिला नेत्री की सास द्वारा बनाया गया वीडियो शेयर करने के मामले में भी उन्होंने माफी मांग ली है। रमेश चंद धीमान नामक इस फेसबुक यूजर ने लिखा है कि बुजुर्ग महिला की जो वीडियो उन्होंने एक दिन पहले पोस्ट की थी वह महिला मानसिक तौर पर ठीक नहीं है। अपनी बहू पर सास द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने तो यह भी लिख दिया है कि महिला द्वारा भविष्य में इस तरह की कोई वीडियो या फोटो ग्रुप में पोस्ट किया जाता है तो उसे शेयर न करें और उन पर ध्यान न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *