नालागढ़ न्यूज : 15 को उपमंडल मुख्यालय में जोर शोर से मनाया जाएगा आजादी का जश्न

नालागढ़। हिमाचल के नालागढ़ में उपमंडल स्तरीय 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त दिन रविवार को नालागढ़ में पुराने बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मनाया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने जानकारी दी की 15 अगस्त को सुबह 11:00 बजे ध्वजारोहण होगा तथा मार्च पास्ट की सलामी होगी। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोरंजक व देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
नालागढ़ न्यूज : सब डिवीजन में शुरू हुआ स्वच्छता सप्ताह, एसडीएम ने मिनी सचिवालय से किया आगाज

समारोह में शहीद सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बेहतरीन कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
नालागढ़ न्यूज : बीबीएनडीए में स्वचछता सप्ताह शुरू, सीईओ ने स्वच्छता वाहनों को दिखाई हरी झंडी

बैठक में तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान, खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप शर्मा, के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन व अर्की कॉलेजों के बीच साइन हुआ एमओयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *