अल्मोड़ा—– 22 जून को एसएसबी स्वयं सेवकों के 5000 दिन पूरे होने पर होगा विशाल प्रदर्शन

अल्मोड़ा – एसएसबी स्वयंसेवकों के धरने को 5000 दिन पूरे होने के अवसर पर अल्मोड़ा जनपद में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा एसएसबी स्वयंसेवक कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी गई।

रविवार 11जून को स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसबी स्वयंसेवक कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में एस एस बी स्वयं सेवकों के धरने को 22 जून को 5000 दिन पूरे होंगे। इस अवसर एस एस बी गुरिल्लों द्वारा अल्मोड़ा में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।

इसके बाद 23 जून 5001वें दिन से अल्मोड़ा से एक रथ यात्रा निकाली जायेगी जो राज्य के गुरिल्ला बहुल 11जनपदों में सभी बड़े शहरों कस्बों से गुजरेगी, यात्रा के दौरान स्थान स्थान पर गुरिल्ला प्रतिनिधि गुरिल्लों की सभाओं को संबोधित करने के साथ आम जनता से भी संबाद करैंगे। सभाओं बिगत 17 सालों से चल रहे आंदोलन की पीड़ा एवं सरकार के द्वारा उनके साथ किए गये छल को उद्घाटित किया जायेगा तथा गुरिल्लों के प्रशिक्षण के महत्व और आज भी उनकी आवश्यकता को आम जनमानस तक पहुचाया जायेगा ।

इस दौरान डालाकोटी ने मांग की,कि मणिपुर की स्थितियों से निपटने में वहां के गुरिल्लों का सहयोग लिया जाय। उन्होंने यह भी दावा किया कि आतंकवादी, अलगाववादी ताकतों को रोकने में गुरिल्लायुक सुरक्षा प्रणाली आज भी कारगर सिद्ध होगी, उन्होंने राज्य सरकार पर गुरिल्लों के संबंध अपने ही शासनादेश व निर्णयों को लागू न करने का आरोप भी लगाया। पत्रकार वार्ता में डालाकोटी के अलावा जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला एवं जगदीश सिंह सुप्याल उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *