बिलासपुर न्यूज : भाजपा नेता बेतुके व आधारहीन आरोप लगा कर मिटा रहे अपनी झेंप : विवेक कुमार

सुमन डोगरा, बिलासपुर। कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव एवं झंडूता विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता विवेक कुमार ने पलटवार करते हुए कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आपदा के समय विशेष राहत पैकेज न देने और हिमाचल को आपदा ग्रस्त घोषित न करने में असफल रहने पर तो झंडुता के विधायक जे आर कटवाल की पूरी तरह से बोलती बंद रही पर अब जब प्रदेश की कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा एक -एक करके सभी गारंटियों को पूरा करने के कारगर कदम उठाये जा रहे है तो भाजपा नेता कांग्रेस पार्टी व उसके नेताओं के विरुद्ध बौखलाहट में बेतुके व आधारहीन आरोप लगा कर अपनी झेंप मिटा रहे हैं ।

डबल इंजन का राग अलापने वाली पूर्व भाजपा सरकार 75 हजार करोड़ रुपए का भारी कर्ज बोझ प्रदेश पर लाद कर सत्ता से बाहर हुई और उस धन का डट कर कथित दुरुपयोग करती रही। कर्मचारियों व पेंशनरों के आर्थिक लाभों को रोके रखा किन्तु अब सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस पार्टी पर कीरतपुर –नेरचौक फोरलेन सड़क पर कमाई का जरिया बना देने और धौंस दिखा कर निर्माण कंपनी से पैसे की उगाही करने जैसे बेतुके व आधारहीन आरोप लगा रहे हैं ।

उन्होने कहा कि यदि इस फोरलेन सड़क निर्माण में कोई भ्रष्टाचार या अनियमितता हुई थी तो पूरे 5 वर्ष तक जयराम सरकार में विधायक रहते जे आर कटवाल को और उनकी सरकार को उसकी जांच करवाने से किसने रोका था ? उन्होने कहा कि वास्तव में भाजपा के नेताओं को अखबारों की सुर्खियों में रहने और आधारहीन आरोप लगाने की आदत पड़ गई है जिस कारण से वे अपने ऐसे कार्य व्यवहार से जनता में अपनी छवि को ही दाग लगाने का काम कर रहे हैं ।

विवेक कुमार ने कहा कि फोरलेन के कारण विस्थापित हुए लाखों लोगों को अपने वादे के अनुसार उनकी अधिगृहीत की गई भूमि का मार्केट रेट का चार गुना मुआवजा देने का वादा करके सत्ता में आई पूर्व भाजपा की जयराम सरकार को बताना चाहिए कि उनकी सरकार क्यों और किस कारण से इन विस्थापितों से अपना यह वादा पूरा नहीं कर पाई ?

विवेक कुमार ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस कार्यकाल में इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा था जिसे भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही रोक कर अपनी इच्छा की कंपनी को लाभान्वित करने के लिए पूरे 2 वर्षा तक कार्य को लटकाए रखा जिसके बाद अब कोई 6 वर्ष के बाद इसका उदघाटन हो पाया है , जिस विलंब के लिए कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा की केंद्र सरकार और प्रदेश की पूर्व जयराम ठाकुर सरकार ही उत्तरदाई है |

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: 450 पार पहुंचा डायरिया का आंकड़ा, 12दिन में ही इतने मामले आए सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *