चमोली… #ये हाल है डिजिटल युग में : नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं

चमोली। विधानसभा के दूरस्थ गांव पिंडवाली के ग्रामीणों ने गांव में सुविधाएं न होने पर जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है। सोमवार को जिलाधिकारी चमोली को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांगों पर यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


ग्रामीण विकास भारद्वाज शास्त्री, प्रधान वैनीलाल आदि ने कहा कि गांव की आबादी डेढ़ हजार से अधिक है। लेकिन गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं है। कोविड काल में यहां के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा नहीं ले पाए। यही नहीं इंटर स्तर की शिक्षा के लिए बच्चों को 10 किमी दूर जाना पड़ता है। गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है।

ज्ञापन देने वालों में फागुण सिंह, देव सिंह, गबर सिंह, बलवीर सिंह, बलवीर सिंह, विजय सिंह, जमन सिंह, बलवंत सिंह, प्रकाश चंद्र सुरजीत सिंह, कमल सिंह, दलीप सिंह, देव सिंह, नारायण सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *