चैत्र नवरात्र आज से : इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा
सोलन। चैत्र नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। मंदिरों को रंगरोगन करके सजा दिया गया है। दिनभर महिलाएं और युवतियां घरों को साफ-सुथरा कर माता के स्वागत की तैयारी में लगी रही। वहीं सोमवार को बाजार में खूब चहल-पहल रही। माता की चुनरी, धूपबत्ती समेत पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई।
मंगलवार को चैत्र नवरात्र का पहला दिन है। मइया को प्रसन्न करने के लिए भक्त घरों को साफ-सुथरा करने में लगे रहे। वहीं मंदिरों को भी रंगरोगन कर तैयार कर दिया गया है। प्रमुख मंदिरों और सिद्धपीठों पर मेला लगेगा। अब नौ दिन पूरा माहौल भक्तिमय रहेगा। वैसे तो सुबह से ही लोग खरीददारी के लिए बाजार में पहुंच गए।
दोपहर में तेज धूप होने के बाद भी भीड़ कम नहीं हुई। शाम होते-होते यहां के तमाम बाजारों में खरीददारों की अच्छी खासी संख्या जुट गई थी। । लोगों ने हवन सामग्री, कपूर, सुगंधित अगरबत्ती आदि की खरीददारी की। शहर के शूलिनी माता मंदिर, माल रोड के दुर्गा माता मंदिर, सिद्ध पीठ गंज बाजार आदि मंदिरों में नवरात्र की तैयारी पूरी कर ली गई है।
नवरात्रि में मां दुर्गा की सवारी दिन के हिसाब से तय होती है। नवरात्रि की शुरुआत यदि रविवार या सोमवार से होता है तो मां दुर्गा का आगमन हाथी से होता है। नवरात्रि शुरुआत यदि मंगलवार या शनिवार से होता है तो मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आती हैं।
गुरुवार या शुक्रवार को यदि नवरात्रि की शुरुआत होती है तो माता रानी डोली पर सवार होकर आती हैं। वहीं अगर नवरात्रि की शुरुआत बुधवार को हो रही है तो मां दुर्गा का आगमन नौका से होता है।