हल्द्वानी.. . पति या हैवान : Unnatural Sex, Domestic Violence और अब ससुराल लौटने के लिए जान से मारने की धमकी, बीवी पहुंची पुलिस की शरण, केस दर्ज

हल्द्वानी। शराबी पति द्वारा अप्राकृतिक सेक्स, भूखी रखने, मारपीट और जान से मारने की धमकियों से त्रस्त एक पत्नी दो साल से मायके में है। अब उसके पति ने उसके मायके में आकर ही धमकी दी है कि यदि वह आज यानी 30 मई तक अपनी ससुराल नहीं लौटी तो उसे जान से मरवा देगा। डरी सहमी पीड़िता पुलिस की शरण में पहुंची है। पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामला वनभूलपुरा पुलिस थाना क्षेत्र का है।


मिल रही जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता की शादी आज से नौ साल पहले वर्ष 2013 में बरेली के बहेड़ी निवासी एक युवक से हुआ था। मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुए इस विवाह के बाद पीड़िता को दो बच्चे भ्ज्ञी हुए। बड़े बेटे की उम्र इस समय छह वर्ष और छोटभ् बेटी की उम्र चार वर्ष है।

पीड़िता का कहना है कि निकाह के बाद से ही उसके पति का व्यवहार उसके प्रति क्रूरतापूर्ण ही रहा। वह आए दिन शराब पीकर आता और बीवी के साथ मारपीट करता। पीड़िता परिवार को बनाए रखने और लोकलाज के डर से इस बात को दबाए रही। जब पति की हरकते बढ़ीं तो पीड़िता ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया इऔर उन्होंने दामाद को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया।

लेकिन पति पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वह शराब पीकर घर आता और पत्नी व बच्चों को मारने की धमकी देता। लेकिन अचानक पति का स्वभाव बदला और वह शरबा पीकर पत्नी के साथ unnatural sex करने लगा। बीवी असहज होती तो उसे मारने व घर से निकालने की धमकियां देने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि वह कहता कि यदि उसने तलाक लिया तो वह अने गुंडों से उसे मरवा देगा। पति की हैवानियत बढ़ी तो बीवी बच्चों को लेकर दो साल पहले मायके चली गई। तब से वहीं है। पीड़िता के अनुसार 27 मई को पति उसके मायके आया और चेतावनी देते हुए कहा कि 30 मई तक यदि वह उसके साथ घर नहीं लौटी तो उसे जान से मरवा देगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित- केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, ग्राउंड जीरो पर उतरकर लिया जायजा

डरी सहमी पत्नी कल रात वनभूलपुरा पुलिस थाने पहुंची और अपनी पूरी व्यथा पुलिस को सुनाई। पुलिस ने हवसी पति के खिलाफ domestic violence व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज : भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ जिला सोलन की जयनगर ईकाई का स्थापना दिवस 5 को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *